आवास योजना से प्रधानमंत्री ने गरीबों का आत्मविश्वास मजबूत किया : विष्णुदत्त शर्मा
आवास योजना से प्रधानमंत्री ने गरीबों का आत्मविश्वास मजबूत किया : विष्णुदत्त शर्मा

आवास योजना से प्रधानमंत्री ने गरीबों का आत्मविश्वास मजबूत किया : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 12 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हृदय से धन्यवाद है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से न सिर्फ गरीबों का जीवन स्तर उंचा उठाने काम किया बल्कि गरीबों में यह आत्मविश्वास मजबूत किया कि वे अब मजबूर नहीं मजबूत है। उनके सिर के उपर पक्की छत है। मध्यप्रदेश में 1.75 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाकर प्रधानमंत्री जी ने यह साबित किया है कि कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती थी और भारतीय जनता पार्टी गरीब कल्याण के काम करती है। यह बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को बैरसिया विधानसभा के ग्राम तारा सेवनिया में गृह प्रवेशम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 1.75 लाख मध्यप्रदेश के हितग्राहियों को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश कराया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित थे। प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं, सांसद एवं विधायकों ने गृह प्रवेशम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुना और योजना के हितग्राहियों को नए आवास की सौगात दी। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल ग्रामीण के तारा सेवनिया गांव में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लाइव सुना और कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सीमा पति संजीव, रेखा साहू पति जमना प्रसाद साहू को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, विधायक विष्णु खत्री, ग्रामीण जिलाध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई, नगर जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, लक्ष्मीनारायण कुशवाह उपस्थित थे। कमलनाथ सरकार ने गरीबों का हक छीना शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे वे कहते थे कि एक रूपया ऊपर से भेजा जाता है, तो 85 पैसा भ्रष्टाचार में चला जाता है, तब कहीं जाकर 15 पैसा गरीब तक पहुंचता है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पारदर्शिता के साथ गरीबों तक उनका हक पहुंचाया। जन धन योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर दिया, अब उपर से 100 रूपए गरीबों के लिए निकलता है तो वह पूरा पैसा सीधे गरीबों के खाते में जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब विरोधी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब को रहने के लिए आवास योजना के माध्यम से छत मुहैया करायी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दिया। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in