आयोग के हस्तक्षेप पर अतिथि विद्वान को फिर मिली नियुक्ति
आयोग के हस्तक्षेप पर अतिथि विद्वान को फिर मिली नियुक्ति

आयोग के हस्तक्षेप पर अतिथि विद्वान को फिर मिली नियुक्ति

भोपाल, 28 सितम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा संज्ञान लेने पर शासकीय महाविद्यालय इछावर में पदस्थ रहे अतिथि विद्वान शरद मेश्राम को फिर से कार्यभार मिल गया है। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा आयोग को इस आशय का प्रतिवेदन दिया गया है। आयोग को मिले प्रतिवेदन के अनुसार महाविद्यालय में पूर्व से कार्यरत अंग्रेजी विषय के अतिथि विद्वान शरद मेश्राम को ग्रीष्मकालीन अवकाश पश्चात 16 जून 2020 को कर्तव्य पर उपस्थित होना था, परन्तु मेश्राम अनुपस्थित रहे। अतिथि विद्वान नियुक्ति शर्तों में शासन के निर्देशों के अनुसार यदि अतिथि विद्वान 15 दिवस से अधिक अनुपस्थित रहते हैं, तो स्वतः सेवा से कार्यमुक्त हो जायेंगे। अतः आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल से निर्देश प्राप्त किये गये। उन्हें बताया गया कि कोरोना अवधि के कारण अतिथि विद्वान मेश्राम तत्समय महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हो सके थे। इस पर आयुक्त, उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार अतिथि विद्वान शरद मेश्राम को पुनः अंग्रेजी विषय पढाने हेतु कार्यभार ग्रहण करवा लिया गया है। मेश्राम वर्तमान में महाविद्यालय में ही कार्यरत हैं। मालूम हो कि एलआईजी-193, कोटरा सुल्तानाबाद, भोपाल निवासी आवेदक शरद मेश्राम द्वारा आयोग को 7 जुलाई 2020 को आवेदन प्रस्तुत कर उन्हें उपरोक्त महाविद्यालय से हटा दिये जाने की शिकायत कर उन्हें पुनः बहाल किये जाने का अनुरोध किया था। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in