आमजन भी अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय खातों की सशुल्क छायाप्रति कर सकते हैं प्राप्त- व्यय प्रेक्षक
आमजन भी अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय खातों की सशुल्क छायाप्रति कर सकते हैं प्राप्त- व्यय प्रेक्षक

आमजन भी अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय खातों की सशुल्क छायाप्रति कर सकते हैं प्राप्त- व्यय प्रेक्षक

अनूपपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। व्यय प्रेक्षक के रामकृष्णा की उपस्थिति में विधानसभा उपनिर्वाचन के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का द्वितीय निरीक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, सहायक संचालक वित्त संतोष करचाम, सहायक व्यय प्रेक्षक इशु मेहता सहित व्यय लेखा निगरानी दल के सदस्य, अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता उनके नामित प्रतिनिधि उपस्थित रहे। व्यय प्रेक्षक रामकृष्णा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यय रजिस्टर / खातों के निरीक्षण के दौरान आमजन भी उपस्थित हो सकते हैं और रिटर्निंग ऑफिसर से किसी भी उम्मीदवार के व्यय रजिस्टर की छायाप्रति, प्रति पृष्ठ एक रुपये के भुगतान पर प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक द्वारा किया जाता है। कुछ अपरिहार्य कारणों से व्यय प्रेक्षक के अलावा, जहां निर्वाचन व्यय खाते का निरीक्षण अन्य नामित अधिकारी द्वारा किया जाता है, ऐसी स्थिति में व्यय प्रेक्षक को ऐसे प्रत्येक निरीक्षण के परिणाम से अवगत कराए जाने के निर्देश हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in