आदिवासी महिलाओं का अपमान कर रहे भाजपा नेताओं पर मौन क्यों हैं शिवराज- हिना कांवरे
आदिवासी महिलाओं का अपमान कर रहे भाजपा नेताओं पर मौन क्यों हैं शिवराज- हिना कांवरे

आदिवासी महिलाओं का अपमान कर रहे भाजपा नेताओं पर मौन क्यों हैं शिवराज- हिना कांवरे

भोपाल, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष और आदिवासी नेता हिना कांवरे ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किए हैं। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि सीएम शिवराज ग्वालियर-चंबल संभाग में विकास की बात करते हैं। पिछले 15 सालों और गद्दरों द्वारा कांग्रेस की संवैधानिक सरकार गिराने के बाद पिछले 6 महीनों में ग्वालियर-चंबल संभाग में विकास के नारियल फोडऩे की बात आप कर रहे हैं। लेकिन आप इस अंचल के उन आदिवासी सहरिया जनजाति के भाई बहनों और उनके बच्चों को भूल गए, जिन्हें आप अपना भांजा-भांजी कहते नहीं थकते। विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं भी आपको अपना मामा कहती हूँ और आपसे यह पूछना चाहती हूँ कि संविधान ने आदिवासी जनजातियों को जो अधिकार दिए हैं, उसका आपकी पिछली और वर्तमान सरकार ने कितना पालन किया। संविधान की 5वीं अनुसूची में मिले पेशे के अधिकार, भोजन के अधिकार, वन अधिकार का क्या हुआ। आदिवासी नेता हिना कांवरे ने कहा कि मामा शिवराज जी मैं आपसे पूछना चाहती हूँ कि ग्वालिय-चंबल संभाग के गुना, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, बुलंदेलखंड के क्षेत्रों में निवास करने वाली सहरिया जनजाति के युवाओं को आपने कितना रोजगार उपलब्ध करवाया है। जबकि संवैधानिक रूप से इस जनजाति के युवाओं को सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाने की बाध्यता है। पिछले 15 सालों में लगातार सहरिया जनजाति के बच्चों के कुपोषण से मौतों की खबरें समाचार पत्रों की सुर्खिया बनती रही है। आप यह बताएं कि आपके सहरिया भांजे-भांजियों को कुपोषण से निकालने के लिए आपकी सरकार ने क्या उपाय किए है। क्या उनका यह दोष है कि यह बहुतायत में ग्वालियर संभाग में निवास करते है जहां के राजघाराने के लोगों की गद्दरी के किस्से मशहूर है। हिना कांवरे ने तंज कसते हुए कहा कि मामा शिवराज जी आप वोट के लिए तो इन सीधे-सादे सहरिया जनजाति के आदिवासी भाई-बहनों के बीच तो पहुँच जाते हैं। लेकिन आपके एक मंत्री आदिवासी महिला का अपमान करते हैं। क्या मामा वह आपकी बहन नहीं है। आप कम से कम उस आदिवासी बहन के लिए दो मिनट ही सही मौन रख लेते तो आपको महिलाओं, बेटियों का सच्चा भाई और मामा मान लेते लेकिन आपके पिछले 15 सालों के शासनकाल में इसी प्रदेश में इन बहिन बेटियों की अस्मत लुटती रही। इनके साथ दुराचार, बलात्कार जैसी घटनाएं होती रही और आप मौन रहे। आखिर मामा शिवराज जी कब तक आप यूं मौन धारण करके रखेंगे। सरकारी आंकड़े चीख-चीख कर कह रहे है कि मध्य प्रदेश महिलाओं- और बच्चियों के बलात्कार के मामले में नम्बर एक बना हुआ है फिर भी आप मौन है। आप उपवास करिए मौन उपवास करिए लेकिन प्रदेश की सभी महिलाओँ और बच्चियों के लिए जिनके साथ सही में अभद्रता हुई है जिसने जीवन बर्बाद हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in