आचार संहिता के चलते जनसुनवाई पर लगा ब्रेक, अपनी फरियाद सुनाने के लिए भटकते रहे लोग
आचार संहिता के चलते जनसुनवाई पर लगा ब्रेक, अपनी फरियाद सुनाने के लिए भटकते रहे लोग

आचार संहिता के चलते जनसुनवाई पर लगा ब्रेक, अपनी फरियाद सुनाने के लिए भटकते रहे लोग

शिवपुरी, 06 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई पर ब्रेक लग गया है। शिवपुरी जिले के पोहरी और करैरा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। आचार संहिता के कारण हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई रोक दी गई है। जिले में लागू आचार संहिता के कारण मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई नहीं हुई। इस कारण से लोग परेशान हैं और जिला मुख्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों से अपनी समस्याएं लेकर आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को लोग आवेदन लेकर अपनी समस्याएं बताने के लिए भटकते रहे जबकि दूसरी ओर कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों ने आचार संहिता की बात कहकर जन सुनवाई नहीं की। ग्रामीण लोगों का कहना था कि जब जिले में दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है तो वहां पर जनसुनवाई की रोक होनी चाहिए थी जिला मुख्यालय सहित तीन अन्य विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए सुनवाई के लिए अफसरों को जनसुनवाई चालू रखनी चाहिए थी। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता /राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in