अय्याशी का अड्डा बनी जिला अस्पताल की पांचवीं मंजिल
अय्याशी का अड्डा बनी जिला अस्पताल की पांचवीं मंजिल

अय्याशी का अड्डा बनी जिला अस्पताल की पांचवीं मंजिल

छतरपुर, 08 नवम्बर (हि.स.)। जिलेवासियों की बढ़ती जरूरतों और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 300 बिस्तर वाली 5 मंजिला बिल्डिंग जिला अस्पताल प्रबंधन सुपुर्द की गई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस बिल्डिंग सही ढंग से देखरेख नहीं कर पा रहा है। यही वजह है कि जिला अस्पताल की पांचवी मंजिल को असामाजिक तत्व ने अपना अय्याशी का अड्डा बना लिया है। जिला अस्पताल अपनी अव्यवस्थाओं के चलते हमेशा चर्चा में बना रहता है। जिला अस्पताल की इमारत जगह-जगह से जर्जर हो चुकी थी और व्यवस्थाएं बनी रहती थी जिनको दूर करने के लिए एवं जिले वासियों की मांग पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने एवं जिले वासियों को बेहतर इलाज मिल सके इस उद्देश्य के साथ आज की जरूरतों के अनुसार जिला अस्पताल की 5 मंजिला ईमारत का नव निर्माण किया गया था। इस पांच मंजिला जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग का मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा देर रात रिबन काटकर शुभारंभ किया गया था। नवनिर्मित जिला अस्पताल की 5 मंजिला बिल्डिंग में एक से लेके चौथी मंजिल पर अलग-अलग वार्ड स्थापित किए गए लेकिन पांचवी मंजिल पर अभी कोई बात स्थापित ना होने से और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते पांचवी मंजिल पर असामाजिक तत्व ने अपना अय्याशी से का वार्ड बना लिया है। इसके साथ ही इस फ्लोर पर कई आपत्तिजनक गतिविधियां भी हो रही है। जिला अस्पताल की पांचवी मंजिल पर जगह-जगह शराब की बोतलें जली हुई रहती है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला अस्पताल की पांचवी मंजिल पर आसमाजिक तत्वों द्वारा शराब खोरी की जा रही है और अस्पताल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिला अस्पताल की देखरेख के लिए पुरुष और महिला गार्ड तैनात किए गए हैं लेकिन गार्डों के होते हुए भी पांचवी मंजिल पर असामाजिक तत्व शराब का सेवन कर रहे। अब देखना यह होगा कि अस्पताल प्रबंधन इस तक गतिविधियों एवं सामाजिक तत्वों को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाता है। इनका कहना जब इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर लखन तिवारी से बात की गई तो उनका कहना था कि यह मामला मेरे संज्ञान में है इसको लेकर ऊपर जाने वाली लिफ्ट को पांचवी मंजिल तक ना जाने के लिए रोक दिया गया है तथा ऊपर जाने वाले रास्तों पर गार्डों की तैनाती कर दी गई है और एक एंट्री पॉइंट बना दिया गया है जिससे इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी। तथा इसी के साथ सभी गार्डों को निर्देशित भी किया जाएगा हिन्दुस्थान समाचार / पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in