अपनी मांगों को लेकर विधायक से मिले बस ऑपरेटर, सौंपा ज्ञापन
अपनी मांगों को लेकर विधायक से मिले बस ऑपरेटर, सौंपा ज्ञापन

अपनी मांगों को लेकर विधायक से मिले बस ऑपरेटर, सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर/पुष्पराजगढ़, 10 अगस्त (हि.स.)। बस ऑपरेटरों ने वर्तमान समय मे बसों का संचालन कर पाने मे असमर्थता जताते हुए सोमवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्कों से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा और ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की। बस ऑपरेटरों ने विधायक को बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रथम लॉकडाउन 22 मार्च से आज तक सार्वजनिक परिवहन की बसें संचालित नही हो सकी है। जिले मे लगभग 200 से अधिक निजी बसो का संचलान होता रहा रहा है। लॉकडाउन के बाद बसों का संचालन पूर्णत: आज भी बंद है, संचालन नही होने से व्यवसाय से जुड़े लोगों बस मालिक, ड्राईवर, कन्डेक्टर, सहायक व टिकिट एजेंटों को आर्थिक परेशनियों का समाना करना पड़ रहा है। विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि लॉकडाउन की अवधि माह अप्रैल से सितम्बर तक परिवहन विभाग द्वारा लगाये गये कर (टैक्स) को समाप्त किया जाये, लॉकडाउन पश्चात जिले मे सड़क परिवहन पर विभाग अपनी नीति स्पष्ट करें ताकि वाहनों के स्वामित्व धारी लोग नुकसान से बच सके, बिना प्रीमियम की राशि को बीते चार माह आगे बढ़ाया जाये। बीमा कम्पनियों को शासन सत्यापित प्रतियां उपलब्ध करायें एवं व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों हेतु विशेष सहायता योजना बनाई जाये जिससे बंद पड़े कारोबार को पुन: सुचारु ढंग से प्रारभ्भ किया जा सके। इस दौरान दिनेश कुमार अग्रवाल, सत्यपाल सिंह गहरवार, ओंकार जायसवाल, अंकुश जायसवाल, विनोद कुमार कुशवाहा, अशोक पांडे, श्याम नारायण जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक कुशवाहा,संजय भट्ट, संदीप सिंह, सुरेश सिंह मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ अशुतोष सिंह/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in