अपडेट: शिवपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 80 हजार का ईनामी डकैत
अपडेट: शिवपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 80 हजार का ईनामी डकैत

अपडेट: शिवपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 80 हजार का ईनामी डकैत

- पुलिस महानिरीक्षक ने दी जानकारी - एक अपहृत को कराया गया मुक्त शिवपुरी,2 दिसंबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले की पुलिस ने अंतर्राज्यीय 80 हजार के ईनामी डकैत को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। पुलिस ने एक अपहृत को भी डकैत गिरोह से मुक्त कराया है जिसका एक दिसंबर को अपहरण इस डकैत गिरोह ने कर लिया था। पुलिस ने डकैत की गिरफ्त से 24 घण्टे के अन्दर ही अपहृत को मुक्त करा लिया। शिवपुरी में बुधवार को एक पत्रकारवार्ता के दौरान ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा और शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पकड़े गए दस्यु ने अपने साथियों के साथ 1 दिसंबर को शाम करीब 07:00 बजे थाना कोलारस के बीसभुजी माता मंदिर के जंगल से एक डेरा वाले ग्रामीण का अपहरण कर लिया था। तीन बंदूकधारी बदमाशों द्वारा इस अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 490/20 धारा 364-ए आईपीसी एवं 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला कायम किया था। इसके बाद डकैतों की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान डकैतों के मूवमेंट की सूचना पर संबंधित एरिया में दबिश दी गई और मुठभेड़ में 80 हजार का ईनामी डकैत पकड़ा गया। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी कोलारस निरी. संजय मिश्रा द्वारा अपहृत एवं आरोपियों की तलाश पतारसी हमाराही फोर्स के साथ कर रहे थे, तभी डकैतों की लोकेशन के बारे में सूचना मिली। बताए गए स्थान की तरफ रात्रि में ही सर्चिंग शुरू की गई। सुबह लगभग 07:15 बजे सर्चिंग पार्टी में आगे चल रहे उनि. ब्रजमोहन रावत को एक व्यक्ति हाथ में बंदूक एवं दूसरे हाथ मे पानी की कट्टी लेकर नदी तरफ आता दिखा। उनि. ब्रजमोहन रावत ने स्वंय को पेड़ की ओट मे छिपाते हुये पीछे आ रही सर्चिंग पार्टी को सचेत किया तो पूरी टीम ने भी पेड़ एवं पत्थरों की आड़ लेकर स्वंय को छिपा लिया। इसी बीच वह व्यक्ति नदी से पानी भरकर चलने लगा। इसके बाद पुलिस और डकैतों में शार्ट एनकाउंटर हुआ। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों से आत्मसमर्पण करने की बात कही गई लेकिन उनके द्वारा फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा डकैतों की ओर आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की गई। मुठभेड़ के दौरान अपहृत को मुक्त कराकर एक डकैत को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर म.प्र. व राजस्थान शासन की ओर से कुल 80,000 रूपये का इनाम घोषित है। डकैत के कब्जे से 303 बोर मार्क 3 रायफल एवं 26 कारतूस बरामद किए गए। गिरोह के दो डकैत पत्थर एवं जंगल का लाभ उठाकर भाग गए हैं जिनकी सर्चिंग जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in