अपडेट.. मप्र: कारोबारी के यहां से सौ करोड़ नगद और सौ से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद
अपडेट.. मप्र: कारोबारी के यहां से सौ करोड़ नगद और सौ से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद

अपडेट.. मप्र: कारोबारी के यहां से सौ करोड़ नगद और सौ से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद

भोपाल, 20 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश में आयकर विभाग द्वारा गुरुवार सुबह भवन निर्माण और रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े एक कारोबारी के इंदौर-भोपाल के 10 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। बताया गया है कि इस छापामार कार्रवाई के दौरान कारोबारी के यहां से 100 करोड़ रुपये की नगदी और सौ से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए हैं। आयकर विभाग ने एक हजार करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति मिलने की संभावना जताई है। फिलहाल आयकर अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा पुलिस के साथ गुरुवार सुबह फैथ बिल्डर्स के भोपाल और इंदौर स्थित 10 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। आयकर विभाग के 150 से अधिक अधिकारियों फैथ बिल्डर और एसोसिएट के आफिस और इंदौर के कुछ ठिकानों पर दबिश देकर 100 करोड़ रुपये की नगदी और सौ से अधिक बेनामी संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये हैं। भोपाल में यह कार्रवाई स्वर्ण जयंती पार्क शाहपुरा, रातीबड़ के सामने फेथ बिल्डर प्रोजेक्ट, चूना भट्टी स्थित गोल्डन टेम्पल में की गई। आयकर विभाग को जानकारी लगी थी कि लॉकडाउन के दौरान रियल इस्टेट का कारोबार ठप पड़ा था उस दौरान फेथ बिल्डर्स द्वारा कड़ी कमाई गई और कुछ ही दिनों में कई कंपनियों में उसमें पैसा लगाया। इसी आधार पर विभाग द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह फर्म राघवेंद्र सिंह तोमर की है और वे आईपीएस संतोष सिंह गौर के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर और उनके पार्टनर पीयूष गुप्ता चूड़ीवाला की कुल 112 बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं, इनमें भोपाल में 357 एकड़ जमीन, 22 रेसीडेंशियल प्लॉट, 7 फ्लैट, 6 मकान, 4 डुप्लेक्स, 2 होटल/रिसोर्ट और 8 रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट, 2 शॉपिंग मॉल, 4 दुकानें, 2 होटल्स आदि में निवेश किया है। हालांकि, अब तक आयकर विभाग की तरफ से इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है। फिलहाल, कार्रवाई जारी है और आयकर अधिकारी बेनामी संपत्ति का वेल्यूवेशन करने में जुटे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in