अपडेट.. पीएम मोदी ने मप्र के हितग्राहियों से किया आत्मीय संवाद, थपथपाई पीठ
अपडेट.. पीएम मोदी ने मप्र के हितग्राहियों से किया आत्मीय संवाद, थपथपाई पीठ

अपडेट.. पीएम मोदी ने मप्र के हितग्राहियों से किया आत्मीय संवाद, थपथपाई पीठ

भोपाल, 09 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पीएम स्वनिधि योजना के मप्र के हितग्राहियों को संबोधित किया। स्वनिधि संवाद के प्रारंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुख्यमंत्री चौहान ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले इन्दौर जिले के सांवेर के पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही छगन लाल वर्मा से बात की। छगनलाल झाडू बेचने का कार्य करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने छगनलाल को झाडू के निर्माण में लगने वाली सामग्री, प्राप्त हो रहे लाभ के बारे में चर्चा की। हितग्राही छगनलाल ने बताया कि उन्हें झाडू बनाने के लिए किसानों से खजूर के पत्ते और झाडू निर्माण में आवश्यक लोहे का तार, नायलोन और पाइप आदि बाजार से खरीदना होता है। प्रधानमंत्री ने छगनलाल को सुझाव दिया कि वे पुराने झाडू के पाइप के अच्छी स्थिति में होने से उसे नए झाडू में प्रयुक्त कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने छगनलाल से अन्य योजनाओं से मिल रहे लाभ की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बातचीत के क्रम में ग्वालियर की अर्चना शर्मा से भी बातचीत की। पानी पुरी टिक्की का ठेला लगाने वाले शर्मा परिवार ने बताया कि उन्हें दस हजार रुपये का ऋण बिना परेशानी से प्राप्त हो गया। प्रधानमंत्री ने श्रीमती शर्मा से प्रश्न पूछा कि उन्हें योजना की जानकारी कैसे मिली, उत्तर में श्रीमती शर्मा ने कहा कि ऐसा ही छोटा-मोटा कार्य व्यवसाय करने वाले लोगों से उन्हें पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी मिली। अस्वस्थ चल रहे श्रीमती अर्चना के पति राजेन्द्र शर्मा से भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की और उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने बहादुरी के साथ अपने छोटे से कारोबार को संभाला है जो समाज को प्रेरित करने वाला कार्य है। प्रधानमंत्री ने रायसेन जिले के सांची में जैविक सब्जियों के विक्रय से जुड़े पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही डालचंद कुशवाह से भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कुशवाह को कहा कि आपकी आयु कम है, पर हिम्मत बहुत है। आप अपने कारोबार को बड़े स्वरूप में चलाईये। आपको पूरी सहायता प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री ने कुशवाह द्वारा छोटी सी दुकान पर क्यूआर कोड के इस्तेमाल की खुली प्रशंसा करते हुए कहा कि अनेक बड़े व्यापारी भी इतने आत्मविश्वास से कारोबार नहीं कर पाते हैं। प्रधानमंत्री ने इन लाभार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in