अपडेट.. जीएसटी चोरी के मामले में मैहर सीमेंट पर डीजीजीई का छापा, एक अधिकारी गिरफ्तार
अपडेट.. जीएसटी चोरी के मामले में मैहर सीमेंट पर डीजीजीई का छापा, एक अधिकारी गिरफ्तार

अपडेट.. जीएसटी चोरी के मामले में मैहर सीमेंट पर डीजीजीई का छापा, एक अधिकारी गिरफ्तार

सतना, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित मैहर सीमेंट कंपनी में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीई) द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा कोरोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का मामला उजागर हुआ है। कंपनी के एक अधिकारी को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मैहर सीमेंट द्वारा जीएसटी चोरी का यह खेल काफी समय से किया जा रहा था, जिस पर जीएसटी विभाग द्वारा लगातार नजर रखी जा रही थी। कंपनी के खिलाफ काफी पुख्ता सबूत मिलने के बाद डीजीजीई की टीम मैहर सीमेंट कंपनी पहुंची और यहां छापमार कार्रवाई की। बताया गया है कि कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। कार्रवाई में अब तक 52 लाख रुपये से ज्यादा नकद बरामद किए गए हैं। बताया गया है कि डीजीजीई द्वारा कंपनी के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 28 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई और अहम दस्तावेज जब्त किये गये हैं। जानकारी मिली है कि जीएसटी चोरी के मामले में विशेष जांच टीम द्वारा कंपनी के सीनियर प्रेसिडेंट केएस सिंघवी को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें आगामी 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in