अपडेट.. खनिज अधिकारी के घर से मिले लाखों रुपये नगद और प्रॉपर्टी के दस्तावेज
अपडेट.. खनिज अधिकारी के घर से मिले लाखों रुपये नगद और प्रॉपर्टी के दस्तावेज

अपडेट.. खनिज अधिकारी के घर से मिले लाखों रुपये नगद और प्रॉपर्टी के दस्तावेज

इंदौर/भोपाल, 01 सितम्बर (हि.स.)। इंदौर में पदस्थ रहे जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के इंदौर और भोपाल स्थित तीन ठिकानों पर मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में अब तक लोकायुक्त की टीम की नौ लाख रुपये की नगदी और लाखों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल, कार्रवाई जारी है और दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जा रहा है। खनिज अधिकारी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया है। लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों ने खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के इंदौर में पटेल नगर स्थित फ्लैट एवं भोपाल के गौतम नगर, गोविंदपुरा स्थित बंगलों पर मंगलवार सुबह एक साथ दबिश देकर छापामार कार्रवाई शुरू की। शुरुआती जांच में लोकायुक्त पुलिस को नौ लाख रुपये की नगदी, चार टू व्हीलर, दो फोर व्हीलर और इंदौर-भोपाल में लाखों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इंदौर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के खिलाफ अवैध खनन कराकर संपत्ति अर्जित करने और कई तरह की धांधली की शिकायत मिली थी। इसके बाद यह छापामार कार्रवाई गई की। अभी कार्रवाई जारी है और छानबीन चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in