अनूपपुर उपचुनावः व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले तीन उम्मीदवारों  को नोटिस
अनूपपुर उपचुनावः व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले तीन उम्मीदवारों को नोटिस

अनूपपुर उपचुनावः व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले तीन उम्मीदवारों को नोटिस

अनूपपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। निर्वाचन व्यय लेखों के द्वितीय निरीक्षण में अनुपस्थित रहने एवं नियमानुसार लेखों का संधारण न पाए जाने पर तीन उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस दिया गया है। इनमें भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवार भी शामिल हैं। नोटिस का 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उक्त की अनुपालना न होने पर सम्बंधित अभ्यर्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की बात कहीं है। व्यय लेखों के परीक्षण में अनुपस्थित रहना, नियमानुसार संधारण न करना, निर्वाचन आयोग के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर सार संग्रह पुस्तिका के भाग-ड.,लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 एवं निर्वाचनों का संचालन नियम 1961 में निहित प्रावधानों का उल्लंघन है। अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों के प्रावधान अनुसार आवश्यक सुधार कार्यवाही कर अपना स्पष्टीकरण 48 घंटे के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश रिटर्निंग अधिकारी ने दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को व्यय लेखों के द्वितीय निरीक्षण में छत्तीसगढ़ विकास गंगा पार्टी के अभ्यर्थी/ व्यय अभिकर्ता अनुपस्थित रहे वहीं भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के अभ्यर्थी/ व्यय अभिकर्ताओं के व्यय लेखों के संधारण में अनियमितता पर व्यय प्रेक्षक नराजगी जताई जिस पर रिटर्निंग अधिकारी ने तीनों अभ्यर्थियों को नोटिस देकर 48 घंटे के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in