अतिवृष्टि, बाढ़ कीट व्याधि से खरीफ फसलों को जबरदस्त नुकसान

अतिवृष्टि, बाढ़ कीट व्याधि से खरीफ फसलों को जबरदस्त नुकसान
अतिवृष्टि, बाढ़ कीट व्याधि से खरीफ फसलों को जबरदस्त नुकसान

बैतूल, 09 सितंबर (हि.स.)। लगातार हुई बारिश, बाढ़ एवं कीट प्रकोप से जिलेभर में खरीफ फसलों को हुए जबरदस्त नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा फसलों के प्राथमिक सर्वे में 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने की संभावना के मद्देनजर बैतूल जिले को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है। कलेक्टर राकेश सिंह ने 8 सितंबर को जारी अधिसूचना में बैतूल जिला अंतर्गत खरीफ वर्ष 2020-21 में पटवारी हल्का स्तर पर अधिसूचित फसलें सोयाबीन, मक्का, तहसील स्तर पर अधिसूचित फसलें मूंगफल्ली, ज्वार एवं जिला स्तर पर अधिसूचित फसल उड़द में अतिवृष्टि- बाढ़ एवं कीट व्याधि के कारण 50 प्रतिशत से अधिक क्षति होने की संभावना के मद्देनजर मप्र शासन किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्रालय के ज्ञापन क्रमांक/बी-८-५/2016/14-2/ की कंडिका 15 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बैतूल जिले के तहत अनुसूचि में दर्शित क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है। बीमा कंपनी प्रभावित किसानों को देगी तात्कालिक राहत उपसंचालक कृषि बैतूल भगत ने बताया कि फसल बीमा में निहित प्रावधानों के तहत खड़ी फसल में 50 फीसदी से अधिक नुकसान होने की संभावना पर प्रभावित क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाता है। फसल बीमा की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति में शामिल कृषि, राजस्व, सहकारिता विभाग के अधिकारियों लीड, बैंक प्रबंधक सहित बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र का सर्वे किया जाता है। सर्वे में 50 फीसी से अधिक नुकसान मिलने पर बीमा कंपनी द्वारा किसानों को तात्कालिक राहत के रूप में 25 फीसदी राशि दी जायेगी। तथा शेष 75 फीसदी राशि फसल कटाई प्रयोग के परिणाम आने के बाद दी जाती है। हिन्दुस्थान समाचार / विवेक सिंह भदौरिया/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in