अति प्राचीन नालछा माता मंदिर में कोरोना नियमानुसार मनाया जायेगा नवदुर्गा उत्सव
अति प्राचीन नालछा माता मंदिर में कोरोना नियमानुसार मनाया जायेगा नवदुर्गा उत्सव

अति प्राचीन नालछा माता मंदिर में कोरोना नियमानुसार मनाया जायेगा नवदुर्गा उत्सव

मंदसौर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। नगर की आराध्य देवी माॅ नालछा के दरबार में इस बार अश्विन नवरात्रि का पर्व 17 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। लेकिन इस वर्ष सभी त्यौहारों की तरह नवरात्रि का पर्व भी कोरोना के साये में मनाया जायेगा। नालछा माता मंदिर में प्रतिवर्ष नवरात्रि के अवसर पर नौ दिनों तक विभिन्न आयोजन होते है लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजन होंगे। नालछा माता के पुजारी पं संजय शर्मा ने रविवार को हिन्दुसथान समाचार से बातचीत में बताया कि मां नालछा माता मंदिर में 17 अक्टूबर एकम के दिन से नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होगा। जिसकी तैयारियां रविवार से प्रारंभ कर दी गई है क्योंकि अब नवरात्रि में एक सप्ताह का ही समय बचा है। नालछा माता में 24 अक्टूबर को अष्टमी का पर्व और 25 अक्टूबर को नवमी का पर्व मनाया जायेगा। पं शर्मा के अनुसार नवरात्रि को लेकर तैयारियां तो प्रारंभ हो गई है अब जो भी गाइडलाइन शासन से प्राप्त होगी उसके अनुसार आयोजन होंगे। उल्लेखनीय हैं कि नालछा माता मंदिर में हर वर्ष नवरात्रि के अवसर पर सुबह और शाम महाआरती, पंचमी के दिन माता के श्रृंगार दर्शन, चूल आदि के आयोजन होते हे लेकिन इस वर्ष कोेरोना गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजन होगे। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in