अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

नीमच, 01 सितम्बर (हि.स.)। जिले में हर गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते कोई बड़ा आयोजन नहीं हो पाया। सभी रहवासियों ने अपने -अपने घरों में श्री गणेश की ईको फ्रेण्डली छोटी प्रतिमा स्थापित कर 10 दिनों को पूजा अर्चना कर धार्मिक आयोजन किये और मंगलवार को अगले बरस तू जल्दी के जयकारों के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। जिले में 10 दिनों तक नागरिकों ने अपने घरों में गणेशजी की पूजा-अर्चना कर गणेशोत्सव मनाया। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार को नागरिकों ने संयुक्त रूप से अपने परिवारों के साथ ढोल की थाप पर भक्ति में झूमते हुए घर के सामने अस्थाई कुण्ड बनाकर गणेश विसर्जन किया। इससे पूर्व आरती की गई एवं गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाए गये। खास बात यह रही की जिन इस बार लोगों ने ईको फ्रेण्डली मिट्टी की प्रतिमाएं अपने घरों में स्थापित की थीं। सभी ने कोरोना के लिये बनाये सावधानी वाले नियमों का पालन करते हुए अपने परिवार के साथ गणपतिजी की मूर्ति का विसर्जन किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in