youths-also-need-to-follow-the-path-of-subhash-and-colonel-dhillon-sarvajit-singh
youths-also-need-to-follow-the-path-of-subhash-and-colonel-dhillon-sarvajit-singh

युवाओं को भी सुभाष और कर्नल ढिल्लन के मार्ग पर चलने की जरूरतः सर्वजीत सिंह

शिवपुरी, 21 जनवरी (हि.स.)। नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथी रहे और आजाद हिन्द फौज में कर्नल स्व गुरुबख्श सिंह ढिल्लन के पुत्र सर्वजीत सिंह ढिल्लन ने कहा कि आज देश के युवाओं को भी सुभाष चंद्र बोस और कर्नल ढिल्लन के मार्ग पर चलने की जरूरत है। देश के आगे ले जाने के लिए देश के युवा इन महान स्वतंत्रता सेनानी से सीख लें। शिवपुरी जिले के हातोद ग्राम में रहने वाले सर्वजीत सिंह ढिल्लन ने महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसले का स्वागत किया है। शिवपुरी से वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलकत्ता जा रहे हैं। इससे पहले शिवपुरी में एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिन महान स्वतंत्रता सेनानियों के कारण आज देश आजाद हुआ उनका स्मरण हमें करना चाहिए साथ ही हर देशवासी में इसी तरह की भावना अपनी मातृभूमि के प्रति जागे इसके लिए सदा प्रयास करना चाहिए। शिवपुरी में बातचीत के दौरान गुरुवार को सर्वजीत सिंह ढिल्लन ने कहा कि आज देश को एकता की बहुत जरूरत है और विभाजनकारी ताकतें से लड़ने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in