youth-getting-vaccinated-by-visiting-rural-centers-45-km-away-from-not-getting-slots-at-city-centers
youth-getting-vaccinated-by-visiting-rural-centers-45-km-away-from-not-getting-slots-at-city-centers

शहर के केंद्रों पर स्लॉट न मिलने से 45 किमी दूर ग्रामीण केंद्रों पर जाकर टीका लगवा रहे युवा

गुना, 28 मई (हि.स.)। शुक्रवार से जिले के 6 केंद्रों पर ऑनसाइट पंजीयन के आधार पर 18+ आयु वर्ग के युवआों का का वैक्सिनेशन शुरू हुआ। वहीँ, शहर स्थित 2 केंद्रों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की ही व्यवस्था रही। ग्रामीण इलाकों में युवाओं ने वैक्सिनेशन में रुचि दिखाई। ऑनलाइन वैक्सीनेशन को लेकर म्याना सीएचसी पर भीड़ उमड़ी। सुबह के समय तो भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया। मौके पर पुलिस तैनात करनी पड़ी। शुक्रवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा टीकाकरण केंद्र पहुंचने लगे थे। अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के कारण युवा वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे थे। म्याना सीएससी के अंतर्गत कई ऐसे गांव आते हैं, जहां ग्रामीणों के पास एंड्रॉइड फोन की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे लोगों ने लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका लगवाया। दोपहर 2 बजे तक इस केंद्र पर 200 के लक्ष्य में से 150 युवाओं ने टीका लगवा लिया था। मेडिकल ऑफिसर अनिल राजपूत ने बताया, 2 बजे तक डेढ़ सौ लोगों का वैक्सीनेशन पंजीयन हो चुका है और ज्यादातर आधे या 1 घंटे में पूरा वैक्सीनेशन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले ऑनलाइन के चक्कर में म्याना के लोग ज्यादा भाग नहीं ले पा रहे थे लेकिन अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में व्यक्ति बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। टीकाकरण केंद्र पर भरी धूप में लाइन में लगे नागरिक जहां एक ओर वैक्सीनेशन के अभियान में जनता बढ़-चढक़र भाग ले रही है। वहीं, दूसरी ओर कोई छांव, टेंट इत्यादि की व्यवस्था नहीं है। धूप में महिला एवं पुरुष लाइन में लगे रहे। नौतपा के दौर में 42 डिग्री तापमान में नागरिकों को खुले में खड़ा रहना पड़ा। शहर स्थित 2 केंद्रों पर ऑनलाइन प्रक्रिया से ही पंजीयन कराया जा रहा है। स्लॉट भी खुलते ही फुल हो जाते हैं। ऐसे में शहर के कई युवाओं ने ग्रामीण इलाके के केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। कई युवा तो शहर से 45 किमी दूर बमोरी स्थित केंद्र तक पहुंचे। वहीँ 20 से अधिक युवा म्याना केंद्र पहुंचे। परन्तु यहाँ पहली प्राथमिकता ग्रामीण इलाके के युवाओं को ही दी गयी। बमोरी केंद्र पर 2 बजे 80 लोगों का टीकाकरण हो चुका था। इसके अलावा कुछ युवा 30 किमी दूर राघोगढ़ स्थित वेक्सिनेशन केंद्र पर भी पहुंचे। मधुसूदनगढ़ में नहीं हो पाया वैक्सिनेशन शुरू शहर से 80 किमी दूर स्थित मधुसूदनगढ़ तहसील में अभी तक 18+ आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सिनेशन शुरू नहीं हो पाया है। यहाँ केवल 45+ के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। वैक्सीन से यहाँ के युवा अभी तक वंचित हैं। अभी फिलहाल 31 मई तक यहां 18+ का वैक्सिनेशन शुरू होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in