youth-dies-after-being-crushed-by-a-truck-family-members-put-a-check
youth-dies-after-being-crushed-by-a-truck-family-members-put-a-check

ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, परिजनों ने लगाया चक्काजाम

ग्वालियर, 22 फरवरी (हि.स.)। बीती रात तेजी व लापरवाही से गाड़ी चला रहे चालक ने एक घर का चिराग छिन लिया। दोस्त से मिलकर घर लौट रहे युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, शताब्दीपुरम में रहने वाले मुकुल (22) पुत्र कैलाश पटवा रविवार शाम के समय मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने दोस्त से मिलने सिरोल गया था। बताया गया है कि शाम के समय दोस्त से मिलने के बाद वह वापस घर लौट रहा था। मुकुल अभी मॉडल टाउन सिटी न्यू जिलाधीश कार्यालय के पास पहुंचा ही था कि तभी उसे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आकर मुकुल गंभीर रुप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। मुकुल ने उपचार के दौरान देर रात दम तोड़ दिया। मुकुल की मौत की सूचना मिलने पर सिरोल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को विच्छेदन गृह में रख आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दुर्घटना की जांच प्रारंभ की। मुकुल गाड़ी चलाने के अलावा स्वयं का ट्रेवल्स खोलने की योजना बना रहा था, लेकिन सड़क दुर्घटना ने उसकी जान ले ली। परिजन मुकुल का शव लेकर गोला का मंदिर चौराहा पहुंचे और वहां पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम कर रहे परिजनों का आरोप था कि शहर में रेत से भरे डम्पर ट्रेक्टर-ट्रालियां और ट्रक दौड़ रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ अभी तक सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच करने का आश्वासन देने के बाद चक्काजाम खोल दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in