yamraj-got-down-on-the-road-and-taught-the-corona-curfew-lesson
yamraj-got-down-on-the-road-and-taught-the-corona-curfew-lesson

यमराज ने सडक़ पर उतरकर पढ़ाया कोरोना कर्फ्यू का पाठ

गुना, 1१ मई (हि.स.) । बीनागंज नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर परिषद, पुलिस एवं प्रशासनिक अमले द्वारा बेवजह घर से बाहर निकलकर स्वयं और दूसरों के लिए खतरा बन रहे लोगों को सबक सिखाया गया। इसके लिए नगर परिषद द्वारा एक व्यक्ति को यमराज का वेष रखकर सडक़ों पर उतारा गया, जिसने उल्लंघन करने वालों को कोरोना कर्फ्यू का पाठ पढ़ाया। नगर परिषद, पुलिस और प्रशासन के साथ शहर के जागरूक लोग भी कोरोना के खतरे से लोगों को आगाह करने प्रयासरत हैं। मंगलवार केा एक युवक ने यमराज का वेष बनाकर नगर के विभिन्न इलाकों में घूमकर लोगों को बताया कि वो घरों में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। बेवजह बाहर निकलने पर उन्हें यमराज मिल सकता है। लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ रही है। लोग वाहनों से भी निकलने लगे हैं। पुलिस के पकडऩे पर तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। कोई कूलर की घास लेने जाने की बात कह रहा है, तो कोई दूध खरीदने की। ऐसे ही बहानों को देखते हुए नगर परिषद सीएमओ प्रियंका सिंह द्वारा एक व्यक्ति को यमराज का वेष बनाकर स्वयं व चौकी प्रभारी दल-बल सहित यमराज के साथ नगर में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने निकले। जागरूकता रैली में प्रभारी तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान, नायब तहसीलदार व सीएमओ प्रियंका सिंह, लीलाधर सेन एवं नगर परिषद के कर्मचारी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in