wrong-address-and-mobile-number-given-for-investigation
wrong-address-and-mobile-number-given-for-investigation

जांच कराने में दिया गलत पता और मोबाइल नंबर

गुना, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बीती रात 45 कोरोना संक्रमितों की सूची जारी हुई। जब इस सूची में से छह पॉजिटिव मरीजों के घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, तो जानकारी लगी कि कोरोना संक्रमितों ने सैंपल देते समय गलत पता और मोबाइल नबंर दे दिया था। 24 घंटे बाद भी टीमें कोरोना के छह मरीजों को खोजने के लिए जगह-जगह जा रही है, लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लगी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि संबंधित कोरोना पॉजिटिवों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के पास देर रात जब कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की सूची पहुंची, तो राजस्व के अमले के साथ मिलकर कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने का काम किया, लेकिन इसी दौरान छह कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घरों की कुंडी जब कर्मचारियों ने खटखटाई, तो सामने आया कि उन्हें पॉजिटिव व्यक्तियों ने घरों के गलत पता, साथ ही मोबाइल नंबर भी गलत दिए हैं। इस दौरान यह भी एक मोबाइल नंबर लगाकर कोरोना मरीज की जानकारी ली गई, तो वह संक्रमित व्यक्ति के रिश्तेदार का नंबर निकला, लेकिन रिश्तेदार ने भी पता बताने से इनकार कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in