Workshop on Pea Processing, Readymade Garments and IT Services tomorrow
Workshop on Pea Processing, Readymade Garments and IT Services tomorrow

मटर प्रोसेसिंग,रेडीमेड गारमेंट्स एवं आईटी सर्विसेज पर कार्यशाला कल

जबलपुर,13,जनवरी (हि.स.)। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोड मेप -2023 अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद के रूप में जबलपुर जिले के लिए चयनित मटर प्रोसेसिंग, रेडीमेड गारमेण्ट एंड होजरी तथा आई टी सर्विसेज को लिया गया है। इस संबंध में कार्यशाला 14 जनवरी को आयोजित की जा रही है। जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर इन उत्पादों एवं सेवाओं को बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्तापूर्ण बनाने, ब्रांड के रूप में पहचान दिलाने एवं निर्यातोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार 14 जनवरी को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में दोपहर 3.00 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये भारत सरकार के विदेश व्यापार विभाग, एमएसएमई विकास संस्थान इंदौर , फियो एवं अपेडा के अधिकारियों द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यशाला में संबंधित सेक्टर से जुड़े उद्यमियों एवं कृषकों को आमंत्रित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in