workers-returning-to-villages-from-other-states-not-even-checking-screening-at-busstand
workers-returning-to-villages-from-other-states-not-even-checking-screening-at-busstand

दूसरे राज्यों से गांव लौट रहे श्रमिक, बसस्टैंड पर चेकिंग-स्क्रीनिंग तक नहीं

गुना, 11 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना संक्रमण के फैलाव और लॉकडाउन की संभावना में दूसरे राज्यों में फसल काटने गए ग्रामीण श्रमिक अब वापस घर लौट रहे हैं। रविवार सुबह भी लगभग एक सैकड़ा श्रमिक महिलाओं और बच्चों के साथ पहुंचे। आश्चर्य की बात यह कि बसस्टैंड से सभी प्रवासी श्रमिक बस से उतरकर अपने साधनों से गांव रवाना हुए, लेकिन यहां न स्वास्थ्य विभाग और न ही प्रशासन की कोई टीम तैनात रही, जो उनकी थर्मल स्क्रीनिंग आदि कर सके। दरअसल आरोन तहसील के कई गांवों से बंजारा समाज के लोग महिलाओं और बच्चों के साथ दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाते हैं। 10 मार्च को हेरीबेह गांव के लक्ष्मण, हरजी, देवीलाल, मांगीलाल, सब्बू, रोड़ेलाल, सोनाबाई और इसमाइलपुर के मजबूत, मन्नाूलाल, विष्णु पिरती, देवा, प्रेमा, हरि, मांगीलाल, हरलाल, प्रेमा, गुड्डीबाई और सोनाबाई सहित बोढ़ीसर व विशनखेड़ा गांव के एक सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीण राजस्थान के सीकर और रामदेवरा में फसल कटाई के लिए गए थे। इसी बीच कोरोना के मामले बढ़े और लॉकडाउन की खबरें मिलीं, तो सभी ग्रामीणों ने कामकाज छोडक़र घर वापसी में लग गए। इसके साथ ही शनिवार की रात राजस्थान से गुना आ गए और रविवार सुबह पहली बस से 06.30 बजे आरोन बसस्टैंड पर आ गए। इस दौरान महिलाएं और बच्चे तक सिर पर सामान उठाते हुए गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे। इसके लिए किसी ने ऑटो किया, तो किसी ने अपने परिजनों को गांव से बुलाया और मोटरसाइकिल से घर की ओर चले गए। इधर, जब ग्रामीणों से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि पिछले लॉकडाउन की परेशानियों को झेला है। इसलिए इस बार लॉकडाउन की सूचना मिलते ही घर लौटने में ही भलाई समझी। क्वारंटाइन का नियम पर जगह नहीं: बीएमओ ग्रामीण दूसरे राज्यों से अपने घर वापसी कर रहे हैं। लेकिन बसस्टैंड पर बाहर से आने वालों की चेकिंग और थर्मल स्क्रीनिंग आदि की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे गांवों में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है। वहीं बीएमओ श्रीकृष्ण से चर्चा की गई, तो उनका कहना था कि बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन का नियम है, लेकिन जगह नहीं है। दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों को क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। बाहर से आए ग्रामीणों को सोमवार से ग्राम पंचायत आदि स्थानों पर क्वारंटाइन कराया जाएगा। - कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर गुना हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in