work-of-six-water-and-one-sewerage-scheme-of-indore-division-in-final-stage
work-of-six-water-and-one-sewerage-scheme-of-indore-division-in-final-stage

इंदौर संभाग की छ: जल और एक सीवरेज योजना का कार्य अंतिम चरण में

भोपाल, 18 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा इंदौर संभाग में एशियन डेवलपमेंट बैंक एवं विश्व बैंक के सहयोग से 17 स्थानों पर जल प्रदाय योजना का कार्य किया जा रहा है। हर घर नल पहुंचे इस उद्देश्य से संचालित योजना में धामनोद, मांडव, भावरा, मेघनगर एवं पेटलावद में जून माह तक कार्य पूरा हो जायेगा। यह जानकारी गुरुवार को जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि विश्व बैंक के सहयोग से संचालित खरगोन की जल प्रदाय योजना का कार्य भी इस वर्ष जुलाई माह तक पूरा करने का प्रयास है। इसी तरह मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा इंदौर संभाग में कुल 9 जगह मल-जल निस्तारण के लिए सीवरेज योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। सनावद, अनजड़, बड़वाह में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से, महेश्वर और धरमपुरी में विश्व बैंक तथा बड़वानी एवं सेंधवा में के.एफ.डब्लू. के सहयोग से सीवरेज योजना का कार्य किया जा रहा है। वहीं विशेष निधि के माध्यम से मंडलेश्वर एवं ओंकारेश्वर में सीवरेज योजना संचालित की जा रही है। इनमें से धरमपुरी में संचालित सीवरेज योजना का कार्य इस वर्ष जून तक पूरा करने का लक्ष्य है। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in