Women's safety is top priority of government, command control center will be established: ADG Sagar
Women's safety is top priority of government, command control center will be established: ADG Sagar

महिला सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, स्थापित होगा कमांड कंट्रोल सेंटर : एडीजी सागर

भोपाल, 08 जनवरी (हि.स.)। पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे-बस, टैक्सी, कैब में यात्रा करने वाली महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन विभाग प्रदेश में सूचनाओं की मॉनीटरिंग के लिये कमाण्ड कंट्रोल सेंटर स्थापित करेगा। इसके लिये गत दिवस सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं। एडीजी सागर ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेसिंग डिवाइस तथा इमरजेंसी बटन लगाने को अनिवार्य किया गया है। इससे किसी भी अप्रिय स्थिति में न केवल तत्काल सूचना प्राप्त हो सकेगी, बल्कि उस पर त्वरित कार्यवाही किया जाना भी संभव हो सकेगा। कमाण्ड कंट्रोल सेंटर समय-समय पर मिलने वाले अलर्ट और सूचनाओं की अत्याधुनिक तरीके से मॉनीटरिंग करेगा। कमाण्ड कंट्रोल सेंटर में सभी वाहनों की रियल टाइम लोकेशन, जियो फैंसिंग, रियल टाइम प्लाटिंग तथा कई अन्य मैप आधारित टूल्स उपलब्ध रहेंगे। इनका प्रयोग कर तत्काल मदद भी पहुँचाई जा सकेगी। कमाण्ड कंट्रोल सेंटर में ऑटोमेटिक अलर्ट प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा के क्षेत्र में कमाण्ड कंट्रोल सेंटर की स्थापना मील का पत्थर साबित होगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in