women39s-day-women-operate-bundelkhand-express-welcomed-in-gwalior
women39s-day-women-operate-bundelkhand-express-welcomed-in-gwalior

महिला दिवस: महिलाओं ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस का संचालन, ग्वालियर में हुआ स्वागत

ग्वालियर, 08 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को रेलवे में भी नारी सशक्तिकरण की छवि देखने को मिल रही। आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस का संचालन की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई। लोको पायलट कौशल्या देवी, सहायक लोको पायलट आकांक्षा गुप्ता झांसी से इस ट्रैक को संचालित करते हुए ग्वालियर लेकर आईं। साथ ही ट्रेन का पूरा स्टाफ भी महिलाओं का रहा। बुलंदेलखंड एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन पहुंची, जहां लोको पायलट कौशल्या व सहायक पायलट अकांक्षा गुप्ता सहित सभी महिला स्टाफ का जोरदार स्वागत किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की आधी आबादी को सम्मानित करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों से कराने का निर्णय लिया था। इसके लिए महिला लोको पायलट, महिला सहायक लोको पायलट, टीटीई, गार्ड, सहित आरपीएफ का स्टाफ भी महिलाओं का रहा। इस स्टाफ ने झांसी से ग्वालियर तक बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस का संचालन किया। यह ट्रेन ग्वालियर पहुंची, जहां पूरे स्टाफ का स्वागत किया और ट्रेन के सफल संचालन के लिए उन्हें बधाई दी गई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in