अनूपपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी निवासी अंजना मिश्रा पत्नी संजय मिश्रा ने एसबीआई कियोस्क संचालक के खिलाफ गुरुवार को बिना जानकारी के खाता खोलकर पैसों के लेन-देन की शिकायत दर्ज कराई है। अंजना ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि एसबीआई कियोस्क बैंक लोढ़ी में वर्ष 2015 से मेरी जानकारी के बिना मेरे नाम पर खाता खोला कर लेनदेन किया जा रहा है। जबकि मेरे द्वारा कोई खाता नहीं खुलवाया गया है और न ही कोई लेनेदन की जानकारी हैं। कुछ दिनो पहले जानकारी लगी कि हमारे खाते का उपयोग किसी अंजान व्यक्ति द्वारा उपयोग किया जा रहा है तथा उस खाते में लगातार रूपयों को लेन-देन किया जा रहा है। जब मामले में बैंक की कोतमा शाखा से पता किया तो पता चला की आपका खाता क्रमांक 35355213325 का संचालन एसबीआई कियोस्क बैंक लोढ़ी द्वारा किया जा रहा है, जिसका संचालन किसी रचिता मिश्रा के नाम से हो रहा है। जिस पर महिला ने कियोस्क संचालक के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। महिला ने बताया कि इस खाते के माध्यम से ग्राम पंचायत मुर्धवा में पंचायत के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत होने वाले कार्यो के लिए मजदूरी भुगतान के रूप में कई बार राशि खाते में आई और निकाली गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in