with-the-siren-ringing-the-resolution-campaign-quotmeri-suraksha-mera-maskquot-begins
with-the-siren-ringing-the-resolution-campaign-quotmeri-suraksha-mera-maskquot-begins

सायरन बजने के साथ ही संकल्प अभियान ‘‘मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क‘‘ शुरू

कलेक्टर-एसपी ने लोगों को वितरित किए मास्क रायसेन, 23 मार्च (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रायसेन में मंगलवार प्रात: 11 बजे सायरन बजने के साथ ही संकल्प अभियान का शुभारंभ हुआ। रायसेन स्थित महामाया चौक पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने सायरन बजने के बाद लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प लेने की अपील की। कलेक्टर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने रायसेन नगर का भ्रमण करते हुए मास्क नहीं लगाए हुए लोगों को मास्क वितरित किए। उन्होंने लोगों को समझाईश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है। शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे और सावधानी रखेंगे तो कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है, इसे नियंत्रित करने के लिए सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे सुरक्षित रहेंगे तो परिवार भी सुरक्षित रहेगा। इसलिए घर से बाहर निकले तो मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। कलेक्टर ने बताया कि लोगों को कोरोना से सतर्कता, सजगता एवं सावधानी बरतने की याद दिलाने के लिए जिले में संकल्प अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत आगामी सात दिनों तक प्रात: 11 बजे एवं शाम 07 बजे सायरन बजाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। नागरिकों को सावधानियां बरतने के साथ ही कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानदारों को दुकानों के बाहर निर्धारित दूरी पर गोले बनाने और मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहकों को सामग्री प्रदाय करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर पहले संबंधितों को समझाईश दी जाएगी, इसके बाद भी सावधानी नहीं बरतने पर दुकान सील करने की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल डामोर, एसडीएम एलके खरे, सीएमओ आरडी शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित थे। सीहोर में भी गूंजती सायरन की आवाज के साथ दिया कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने का संदेश इधर, कोरोना को हराने के लिए आज से सीहोर जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में भी विशेष जागरूकता अभियान शुरू हुआ। सीहोर शहर के कोतवाली चौराहा पर प्रात: 11 बजे दूर तक गूँजती सायरन की आवाज के बीच जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजनों ने मास्क लगाकर जिलेवासियों को संदेश दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना फिर से पाँव पसार रही है, इसलिए खुद भी मास्क लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही सदैव दो गज की दूरी बनाएं रखें और अपने हाथों को नियमित रूप से सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोते रहें। कोरोना के खात्मे के लिए अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाएँ। शहर के कोतवाली चौराहा पर आयोजित हुए जन जागरण कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता, प्रिंस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी शशिन्द्र चौहान, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, एएसपी समीर यादव सहित अन्य अधिकारी एवं शहरवासी मौजूद थे। इस अवसर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किये। साथ ही उन्हें समझाया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना नितांत जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के सामने विधायक राय, कलेक्टर गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों द्वारा गोल घेरे भी बनवाये गए। दुकानदारों को सलाह दी गई कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना कारोबार करें। साथ ही खुद भी मास्क लगाएं और ग्राहकों को भी लगवाएं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in