with-the-order-of-the-collector-government-the-district-will-be-able-to-impose-night-curfew-dr-rajaura
with-the-order-of-the-collector-government-the-district-will-be-able-to-impose-night-curfew-dr-rajaura

कलेक्टर शासन के आदेश से ही जिलों में लगा सकेंगे नाईट कर्फ्यू : डॉ. राजौरा

भोपाल, 23 फरवरी (हि.स.)। पड़ौसी राज्य महाराष्ट्र समेत मप्र के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये मामले में बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन प्रदेश में कोविड महामारी की रोकथाम के क्रम में कलेक्टरों द्वारा जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाया जा सकेगा। यह जानकारी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने मंगलवार शाम को दी। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसी भी जिले द्वारा नाईट कर्फ्यू लगाने के पूर्व उसे मध्यप्रदेश शासन से अनिवार्य रूप से अनुमति लेना होगी। डॉ. राजौरा ने बताया कि मध्यप्रदेश के सीमावर्ती प्रदेश महाराष्ट्र में कोरोना के प्रकरणों अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये विभिन्न स्तरों पर विभिन्न स्तरों पर मॉनीटरिंग की जा रही है साथ ही आवश्कतानुसार निर्णय भी लिये जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in