will-enhance-infrastructure-and-modern-facilities-in-health-institutions-health-minister
will-enhance-infrastructure-and-modern-facilities-in-health-institutions-health-minister

स्वास्थ्य संस्थाओं में इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाएंगे : स्वास्थ्य मंत्री

डा. चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और आवास गृहों का किया लोकार्पण भोपाल, 06 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य केंद्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे है। यह बात उन्होंने शनिवार को सीहोर जिले के कोठरी ग्राम में एक करोड़ 30 लाख लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बनाये गये 'जी' टाईप एवं 'एच' टाईप आवासगृहों के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने 'टीबी हारेगा भारत जीतेगा' अभियान के अंतर्गत सब-नेशनल सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। उन्होंने अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित मोटर साइकिल 2 पहिया वाहन रेली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य बेहतर सुशासन और बेहतर उपचार व्यवस्था को बनाये रखना हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधोसंरचना विकास, अच्छे स्वास्थ्य एवं अच्छी सुविधाएं देने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में हमारी गिनती अव्वल राज्यों में होना चाहिए। प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने अस्पताल, उप स्वास्थ्य केन्द्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं, नि:शुल्क दवाइयां और जांच उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी को जल्द ही पूरा किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान निरामय योजनान्तर्गत प्रदेश में दो करोड़ से अधिक कार्ड तैयार किये जा चुके है। योजना में 5 लाख तक का इलाज चिन्हित अस्पताल में कार्ड के द्वारा केशलेस/नि:शुल्क मिल रहा है। कोरोना महामारी में टीकाकरण में प्रदेश पहले स्थान पर है। अब फ्रंट लाईन वर्कर का भी टीकाकरण किया जायेगा। कोरोना की जंग जीतने के लिए हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। डॉ. चौधरी ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे जो निमोनिया से ग्रसित हैं उनके लिए 'सांस' अभियान चलाया जा रहा है। एनीमिया की रोकथाम के लिए भी सीएचओ नियुक्त किये जा रहे हैं। प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्रों में हैल्थ एवं वैल्थनेस सेंटरों का निर्माण किया जा रहा है। टीबी को समाप्त करने के लिए 'टीबी हारेगा प्रदेश जीतेगा' अभियाम भी चलाया जा रहा है। टीबी के मरीजों को नि:शुल्क जांच व उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 500 रुपये प्रतिमाह आहार के लिए भी प्रदान किये जा रहे हैं। डॉ. चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। समारोह के अंत में शहीद स्व. दामोदर तोमर को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in