whoever-is-behind-the-scams-in-chhindwara-will-not-be-spared-vishnudutt-sharma
whoever-is-behind-the-scams-in-chhindwara-will-not-be-spared-vishnudutt-sharma

छिंदवाड़ा में हुए घोटालों के पीछे जो भी है, उसे बख्शा नहीं जाएगाः विष्णुदत्त शर्मा

छिंदवाड़ा, 01 मार्च (हि.स.)। छिंदवाड़ा आकर मुझे पता चला कि कमलनाथ सरकार के समय यहां साइन बोर्ड का बहुंत बड़ा घोटाला हुआ है। साइन बोर्ड के लिए 12 करोड़ के टेंडर हुए और 9 करोड़ का पेमेंट कर दिया गया। पांच सौ करोड़ का डीएमएफ घोटाला हुआ। इनके अलावा सिंचाई घोटाला हुआ। इन घोटालों के पीछे कौन है? किसे टेंडर दिया गया और पेमेंट किया गया? इन घोटालों से किसे फायदा हुआ, इन प्रश्नों के जवाब तो जांच से मिल जाएंगे, लेकिन इतना तय है कि इन घोटालों के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हम सरकार से भी इस संबंध में बात करेंगे। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को छिंदवाड़ा में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। गांधी जी के नाम का उपयोग करने वालों ने उनके लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि राहुल जी और सोनिया जी गांधी जी के नाम का उपयोग तो करते हैं, लेकिन गांधी जी से उनका लेना देना क्या है? कभी आपने गांधी जी के बारे में मंथन किया है कि उन्होंने इस देश के लिए क्या किया है? आपने इतने सालों तक देश पर राज तो किया, लेकिन गांधी जी के साथ क्या किया? आपने सिर्फ गांधी जी के नाम का दुरुपयोग किया, कभी उनके विचारों को लेकर जनता के बीच नहीं गए और उन विचारों को जमीन पर उतारने का काम कभी नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश अब जागरूक हो गया है और वो इन सवालों के जवाब चाहता है। प्रदेश संगठन नं.1 कैसे बने, इस पर चर्चा करने आया हूं प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मेरा छिंदवाड़ा प्रवास एक संगठनात्मक प्रवास है। छिदवाड़ा से मेरा लंबा जुड़ाव रहा है, जब जिलों के चुनाव थे तब भी छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी मेरे पास थी। यहां के लोगों से मिलना चलता ही रहा है। छिंदवाड़ा हमारे एजेंडे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। छिंदवाड़ा में संगठन की मजबूती के लिए हमें क्या काम करना है, इस पर स्थानीय वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने पार्टी को अपनी अथक मेहनत और त्याग से सींचकर खड़ा किया है, उनके साथ बैठकर चर्चा की गई। हमारे जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर तय किया गया कि संगठन मजबूती के लिए किन-किन क्षेत्रों में हमें काम करने का जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश का संगठन पूरे भारत में एक आइडियल ऑर्गनाइजेशन है, जिसकी जिम्मेदारी मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को दी गई है। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि सामूहिकता के साथ, टीम भावना से काम करते हुए विभिन्न पैरामीटर्स पर प्रदेश संगठन को देश में नं.-1 बनाएं। जन आकांक्षाओं का प्रतिबिंब होगा हमारा घोषणा पत्र शर्मा ने कहा कि हमने यह तय किया है कि नगर निकाय चुनाव में घोषणा-पत्र भाजपा का होगा, लेकिन जनमत की अपेक्षाओं के आधार पर तैयार होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ नगरीय क्षेत्रों के विकास का रोडमेप बनाने का काम कर रहे हैं। हम संगठन के कार्यकर्ताओं, प्रबुद्धजनों के साथ चर्चा करके यह जानना चाहते हैं कि नया छिंदवाड़ा कैसा हो, उनके सपनों का छिंदवाड़ा कैसा हो? इसके लिए हम ईमेल और व्हाट्सअप नंबर जारी किए हैं, लोग हमें पत्र के माध्यम से भी क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव दे सकते हैं। शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा के विकास के लिए हमें मीडिया के मित्रों के सुझाव भी चाहिए, क्योंकि मीडिया समाज को आइना दिखाता है। प्रधानमंत्री जी ने बढ़ाया भारत का मान, महापुरुषों को दिया सम्मान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट के उस दौर में प्रधानमंत्री जी फार्मा कंपनियों में गये और पूछा कि मानवता को बचाने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत है? प्रधानमंत्री जी को बधाई देते हुए शर्मा ने कहा कि उनकी इच्छाशक्ति के कारण ही वेक्सीन तैयार हुई और 24 देशों को उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के संकल्प को स्वच्छ भारत अभियान के रूप में प्रधानमंत्री जी ने जमीन पर उतारा है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पूरी दुनिया में सम्मान दिलाने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है। संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर और अनुसूचित जाति तथा जनजातियों को देश में सम्मान दिलाने का काम प्रधानमंत्री जी और भाजपा की सरकारों ने किया है। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में गरीबों को जीवन स्तर ऊंचा उठाने का काम कर रही है और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in