western-railway-mazdoor-union-protests-as-meditation-attraction-day
western-railway-mazdoor-union-protests-as-meditation-attraction-day

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने ध्यान आकर्षण दिवस के रूप में किया विरोध प्रदर्शन

रतलाम, 01 फरवरी (हि.स.)। वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ द्वारा सोमवारको नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमेन के महामंत्री डॉ.एम. राघ्वैया के आव्हान पर पूरे भारतीय रेलवे में रेल कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर 2021-2022 वित्तीय वर्ष के बजट के दिन ध्यान-आकर्षण दिवस के रूप में विरोध प्रदर्शन किया गया। मीडिया प्रभारी गौरव दुबे ने बताया वेस्टर्न रेलवे का प्रतिनिधित्व जोनल अध्यक्ष शरीफ खान पठान द्वारा किया गया, साथ ही रतलाम मंडल में मण्डल मंत्री बी.के. गर्ग व अध्यक्ष रफीक मंसूरी के नेतृत्व में डीजल शेड में सोमवार विरोध प्रदर्शन किया गया। गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा की सरकार कर्मचारियों का लगातार शोषण कर रही है जरूरत पड़े तो हर रेलकर्मी को परिवार सहित सड़क पर उतरना होगा। महंगाई भत्ता अगर समय पर नहीं दिया गया तो पूरे भारतीय रेलवे में संगठन द्वारा बड़ा आंदोलन होगा और हड़ताल से भी पीछे नहीं हटेंगे। इसके लिये सभी कर्मचारियों को साथ आना होगा। एनएफआईआर व वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ की प्रमुख मांगे है.-महंगाई भत्ते को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाये, एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 व एक जनवरी 2021 से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों एवं पेन्शनर्स को देय महँगाई भत्ते की किश्तों को शीघ्र जारी किया जाए। एनपीएस को समाप्त किया जाये, रेलवे का निजीकरण बंद किया जाये, कोरोना महामारी में जिन कर्मचारियों का दु:खद निधन हुआ उनके परिवार को अनुग्रह भुगतान के रूप में एक मुश्त राशि का भुगतान किया जाये, बिना किसी बेसिक-पे सीलिंग लिमिट के नाईट ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को रात्रीकालीन भत्ते का भुगतान किया जाए, पीडि़त केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के बच्चों की दयाधार नियुक्ति की जाए जिन्हें स्वास्थ्य के कारणों से सेवा से अनुप्युक्त किया गया है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अतुल राठौर व प्रमोद व्यास, संयुक्त मण्डल मंत्री चंपालाल गड़वानी, सहायक मण्डल मंत्री दीपक भारद्वाज व प्रताप गिरी, मीडिया प्रभारी गौरव दुबे, जे.सी. बेंक डायरेक्टर वाजिद खान, गौरव ठाकुर,हिमांशु पेटारे,संजय कुमार,योगेश पाल, दीपक गुप्ता, आशाराम मीणा,अरविंद शर्मा, राजेन्द्र चौधरी,धीरज प्रजापति, इमरान खान, महेंद्र राठौर, गौरव संत,अशोक टंडन, एंटोनी पहलवान,राजेन्द्र सरोज, संजय यादव,गौरव भटनागर, सुरेश पांडे, मनोज खरे सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in