western-railway-given-the-low-number-of-passengers-in-trains-some-trains-are-canceled-and-frequency-reduced
western-railway-given-the-low-number-of-passengers-in-trains-some-trains-are-canceled-and-frequency-reduced

पश्चिम रेलवे : गाडियों में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए कुछ गाडियॉं निरस्त एवं आवृत्ति में कमी

रतलाम,07 मई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ निरस्त एवं गाडियों की आवृत्ति को कम किया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि वर्तमान कोरोना काल में गाडियों में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए कुछ गाडियों को निरस्त एवं कुछ गाडियों की आवृत्ति को कम किया जा रहा है। जिसमें कि प्रमुख रूप से इन गाड़ियों को निरस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02943 दौंड इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 8 मई से .गाड़ी संख्या 09233 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 10 मई से , गाड़ी संख्या 09234 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 11 मई से,गाड़ी संख्या 09322 इंदौर कोच्चुवेली स्पेशल एक्सप्रेस 11 मई से, गाड़ी संख्या 09322 कोच्चुवेली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 14 मई से, गाड़ी संख्या 02953 मुम्बई सेंट्रल निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस 8 मई से, गाड़ी संख्या 02954 निजामुद्दीन मुम्बई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस 9 मई से, गाड़ी संख्या 02993 दिल्ली सरायरोहिल्ला उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 8 मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। आवृत्ति में कमी -गाड़ी संख्या 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ अम्ेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस, जो सप्ताह में प्रतिदिन चल रही है 9 मई से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी। -गाड़ी संख्या 02956 जयपुर मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस, जो सप्ताह में प्रतिदिन चल रही है 8 मई से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in