western-central-railway-will-start-offline-ticket-facility-from-today
western-central-railway-will-start-offline-ticket-facility-from-today

वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे आज से शुरु करेगा ऑफ़लाइन टिकिट सुविधा

भोपाल, 04 मार्च (हि.स.)। कोरोना महामारी के चलते भारतीय रेलवे ने ऑफ़लाइन टिकिट वितरण प्रक्रिया बंद कर दी थी। यात्रियों को सिर्फ ऑनलाइन टिकिट से ही काम चलाना पड़ रहा था जिससे यात्रियों को कई तरह की रुकावट का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर आज यानि कि गुरुवार से ऑफ़लाइन प्लेटफॉर्म टिकट वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन कोविड-19 महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को 5 गुना बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से अब भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए प्रति रहेगी। पश्चिम रेलवे की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट इसलिए बढ़ाया गया है, ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 20 रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई है। जबकि अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए ही रहेगी। बता दें कि, कोरोना महामारी से लगे लॉकडाउन की वजह से भारतीय रेलवे ने सभी स्टेशनों पर ऑफलाइन टिकट सुविधा को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इस सुविधा को चरणबद्ध तरीके से अब फिर से शुरू किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / आशीष पटेरिया/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in