we-will-keep-an-account-of-each-grain-purushottam
we-will-keep-an-account-of-each-grain-purushottam

एक-एक दाने का हिसाब रखेंगे: पुरुषोत्तम

गुना, 08 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार को गेहूं उपार्जन कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभी तक 38 हजार टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। विगत वर्ष 2 लाख 17 हजार टन गेहूं खरीदा गया था। कलेक्टर ने उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि निरंतर भ्रमण कर देखें की कहीं किसानों को दिक्कत तो नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि किसान मेहनत से फसल पैदा करता है। उसके एक-एक दाने का हिसाब रहे और समय पर भुगतान मिले। उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी की शिकायत मिले तो तत्काल एफ.आई.आर. कराएं। उन्होंने खाद्य और सहकारिता विभाग को निर्देशित किया कि गड़बड़ी की शिकायत पर एस.डी.एम., तहसीलदार की मदद लें और तत्काल एफ.आई.आर. कराएं। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद सी.ई.ओ. खरीदी केंद्रों पर सतत भ्रमण कर निगरानी बनाए रखें। कलेक्टर ने गेहूं, चना परिवहन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि परिवहन में तत्परता करें। जो गेहूं-चना तुल चुका है उसे परिवहन कर निर्धारित जगह पहुंचाएं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in