vishal-kisan-tribute-meeting-organized-on-monday
vishal-kisan-tribute-meeting-organized-on-monday

विशाल किसान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को

विशाल किसान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को सिवनी, 31 जनवरी(हि.स.)। जिले के केवलारी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पलारी के बस स्टैंड में सोमवार की दोपहर 1 बजे विशाल किसान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। डाॅ.प्रमोद राय ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि आज से 20 वर्ष पूर्व 1 फरवरी 2001 दिन गुरुवार को पलारी चौराहा पर पानी, बिजली एवं मजदूरों की समस्या को लेकर विशाल किसान मजदूर आंदोलन किया गया था। आंदोलन समाप्ति के उपरांत षड्यंत्र पूर्वक तत्कालीन सरकार के इशारे पर आंदोलन को कुचलने के उद्देश्य से तत्कालीन बजरंग दल के जिला सह संयोजक राजेश राय की आंदोलन स्थल से 4 किलोमीटर दूर सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस आंदोलन का नेतृत्व तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य डां. प्रमोद राय द्वारा किया गया था। तब से लेकर अब तक विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के द्वारा उक्त श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है। आगे बताया गया कि समय के साथ सत्ता परिवर्तन हुआ लेकिन आज दिनांक तक न तो पीड़ित पक्ष को न्याय मिला और न ही उक्त आंदोलन में शहीद राजेश राय की प्रतिमा स्थापित करने हेतु शासन प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा शहीद राजेश राय की मूर्ति स्थापित करने हेतु कृषि उपज मंडी खैरापलारी के प्रांगण से सार्वजनिक मंच से घोषणा की गई थी, लेकिन आज दिनांक तक कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई है। डाॅ. राय ने क्षेत्रीय कृषक मजदूरों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करें। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in