मंत्रिमंडल विस्तार में विंध्य की घोर उपेक्षाः अजय सिंह
मंत्रिमंडल विस्तार में विंध्य की घोर उपेक्षाः अजय सिंह

मंत्रिमंडल विस्तार में विंध्य की घोर उपेक्षाः अजय सिंह

भोपाल, 02 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के गठन पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि विंध्य जहां से भाजपा को जन समर्थन मिला, उस क्षेत्र की उपेक्षा करते हुये मंत्रिमंडल में सौदेबाजों को तवज्जो दी गई। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में सर्कस के टाइगरों की संख्या बढ़ गई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा में अभी तक एक नेता अपने को "टाइगर जिंदा है", कहते थे, अब दगाबाज पीठ पर छुरा भोंकने वाले भी अपने को टाइगर कह रहे हैं। टाइगर सामने से वार करता है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल गठन में विंध्य क्षेत्र की घोर उपेक्षा की गई है। भाजपा ने सबसे ज्यादा इस क्षेत्र से सीटें जीती और सबसे ज्यादा मंत्री वे बने, धन और पद के लोभ में कांग्रेस छोड़ी। ये लोग विंध्य की जनता पर भारी पड़े हैं। भाजपा ने उन्हें मंत्री बना दिया जो विधानसभा के सदस्य ही नहीं हैं। अजय सिंह ने कहा कि आने वाले उपचुनावों में प्रदेश की जनता बताएगी कि मध्यप्रदेश में सौदेबाजी की सरकार बर्दाश्त नहीं की जाएगी तब टाइगर को पता चलेगा कि वह जिंदा तो है पर सर्कस से ज्यादा उसका कोई स्थान नहीं है। भारतीय राजनीति के इतिहास में सत्ता लोलुपता की मिसाल होंगे शिवराज और सिंधिया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in