village-village-padayatra-from-march-5-kisan-mahapanchayat-on-march-23
village-village-padayatra-from-march-5-kisan-mahapanchayat-on-march-23

पांच मार्च से गांव-गाँव पदयात्रा, 23 मार्च को किसान महापंचायत

अनूपपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन एवं मप्र किसान सभा जिला समिति अनूपपुर संयुक्त बैठक रविवार को अनशन स्थल जैतहरी में संपन्न हुई। जिसमें 40 दिन से चलाए जा रहे क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल मांगों के प्रति सरकार एवं प्रशासन की उदासीनता पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। बैंठक में लिए गये निर्णय में 5 मार्च से 2 टीम बना कर गांव-गांव में पदयात्रा निकाली जायेंगी। जिसमें किसान विरोधी कानून के विषय में जन-जन को समझाया जाएगा। 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव शहीद दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए किसान महापंचायत का आयोजन का निर्णय लिया गया। संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जुगल किशोर राठौर ने बताया कि अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल का रविवार को 40 वां दिन है। जिसमे में रामा सिंह गौड़, संतराम राठौर एवं हीरालाल राठौर बैठे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in