vidisha-the-banks-concerned-will-have-to-compensate-the-insurance-amount-of-four-thousand-966-farmers
vidisha-the-banks-concerned-will-have-to-compensate-the-insurance-amount-of-four-thousand-966-farmers

विदिशा: संबंधित बैंकों को करनी होगी चार हजार 966 कृषकों की बीमा राशि की भरपाई

विदिशा, 27 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2019 में किसानों के द्वारा संबंधित बैंकों में बीमा की राशि जमा कराई गई, किन्तु 28 बैंकों की शाखाओं द्वारा बीमित राशि कंपनी को नहीं भेजी गई। इस कारण से जिले के चार हजार 966 कृषकों की बीमा प्रीमियम काटने के उपरांत डाटा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर समयावधि में अपलोड नहीं किया गया, जिससे उन्हें बीमा की राशि नहीं मिल पाई। अब संबंधित बैंकों को इन किसानों की बीमा राशि की भरपाई करनी होगी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक पीके चौकसे ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टल पर डाटा समयावधि में अपलोड नहीं होने के कारण बीमा कंपनी द्वारा कृषकों को फसल बीमा दावा राशि का भुगतान नहीं किया गया, साथ ही बीमा कंपनी द्वारा कृषकों का फसल बीमा स्वीकार नहीं किया गया। कृषि उप संचालकचौकसे ने बताया कि संबंधित बैंकर्स को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की संशोधित गाइड लाइन कंडिका 17, 24 एवं 35 में निहित निर्देशों के अनुसार बैंकों द्वारा कृषकों को फसल बीमा दावा राशि के नुकसान का भार उठाना होगा। तत्संबंध में संबंधित बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि वे उपलब्ध कराई गई सूची अनुसार जिन कृषकों की पोर्टल पर इंन्ट्री नहीं की गई है, उन चार हजार 966 कृषकों को नियमानुसार, पात्रतानुसार फसल बीमा दावा राशि का भुगतान सात दिवस के अन्दर में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बैंकों द्वारा कृषकों को उक्त क्रम में फसल बीमा दावा राशि का भुगतान करते हुए कृषकों की राशि सहित सूची तथा पालन प्रतिवेदन लीड बैंक मैनेजर को 30 जनवरी तक भेजना होगा, ताकि दो फरवरी को कलेक्टर द्वारा आयोजित बैठक में वितरण की जानकारी से अवगत कराया जा सकें। कृषि उप संचालक पीके चौकसे ने लीड बैंक आफीसर द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची तदानुसार समयावधि में पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है, उनमें बैंकवार किसानों की संख्या इस प्रकार है-इलाहबाद बैंक की विदिशा शाखा के 397, पठारी शाखा के 67, पीएनबी बैंक की विदिशा शाखा के 72, जैन कॉलेज शाखा के 420, उहर के 119, कस्बाबागरोद शाखा के 814, गंजबासौछा शाखा के 344, पीएनबी (ओबीसी विदिशा) 104 शामिल है। इसके अलावा बैंक आफ इंडिया की विदिशा शाखा के 68, बासौदा शाखा में 161, सेन्ट्रल बैंक जीवाजीपुर के 55 तथा एसबीआई शमशाबाद के दस, एसबीआई गुलाबगंज के 542, यूबीआई सीहोरा के 1060, यूबीआई विदिशा के 194, यूबीआई सिरोंज के 101, एमपीजीबी बासौदा के 265, एमपीजीबी गुलाबगंज के 49, एमपीजीबी गुरोद के 11, एमपीजीबी हथौडा का एक, एमपीजीबी लटेरी के 45, एमपीजीबी लायरा के आठ, एमपीजीबी शमशाबाद के 44, एमपीजीबी सीहोरा के आठ तथा एमपीजीबी विदिशा के पांच किसानो के बीमा फार्म डाटा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर समयावधि में अपलोड नही किए गए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in