various-organizations-support-chief-minister-chauhan39s-public-awareness-campaign-suggestions-given
various-organizations-support-chief-minister-chauhan39s-public-awareness-campaign-suggestions-given

मुख्यमंत्री चौहान के जन-जागरूकता अभियान को विभिन्न संगठन का समर्थन, दिये सुझाव

भोपाल, 06 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विभिन्न संगठनों ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल परिसर पहुंचकर भेंट की। संगठनों ने मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रारंभ जन-जागरूकता अभियान की सराहना की और अपना समर्थन देने की बात कही। इस दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भोपाल शाखा की बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान के प्रयासों को अनुकरणीय बताया। संस्था की जोनल डायरेक्टर अवधेश बहन जी, डॉ. रीना, पिंकी बहन और बी.के. राहुल ने मुख्यमंत्री चौहान को 12 सूत्री सुझाव भी दिए। राजधानी के शिशु रोग विशेषज्ञों ने भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ अभियान को जनता के हित में महत्वपूर्ण बताया। इंडियन सोसायटी ऑफ पीडियाट्रिक्स की भोपाल शाखा के अध्यक्ष डॉ. जी.के. अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री चौहान के जन-जागरूकता अभियान का समर्थन किया। न्यू मार्केट व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने भी स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे मुख्यमंत्री चौहान को अपनी भावनाओं से अवगत करवाया। व्यापारियों का कहना था कि वे भी मास्क के अनिवार्य उपयोग के पक्ष में हैं। उपभोक्ता और दुकानदार दोनों को मास्क का उपयोग करना है। यह उपाय संक्रमण को रोक देगा। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in