vajpayee-assumed-charge-of-technical-director-of-power-transmission-company
vajpayee-assumed-charge-of-technical-director-of-power-transmission-company

वाजपेयी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी के संचालक तकनीकी का कार्यभार किया ग्रहण

रतलाम, 08 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में संचालक तकनीकी का कार्यभार अविनाश कुमार वाजपेयी ने गुरुवार को जबलपुर में ग्रहण कर लिया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा गत दिवस एक आदेश जारी कर भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड मुंबई (बीएचईएल) के सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर अविनाश कुमार वाजपेयी को मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी का संचालक (तकनीकी) के पद नियुक्त किया है। वाजपेयी के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक कार्यालय में कंपनी के सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में उनका स्वागत एवं अभिनंदन प्रबंध संचालक सुनील तिवारी द्वारा किया गया। तिवारी ने कहा कि वाजपेयी के इस पद पर नियुक्ति के पश्चात् कंपनी को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य अभियंता (मानव संसाधन एवं प्रशासन) संदीप गायकवाड़, कार्यपालक निदेशक (सीआरए) समीर कुमार नागोटिया, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन विकास) सुधीर अग्रवाल, मुख्य अभियंता प्रोक्योरमेंट एस. पी. गुप्ता, मुख्य अभियंता अति उच्चदाब निर्माण आर. के. खंडेलवाल, मुख्य अभियंता परीक्षण एवं संचार राजेश श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता योजना एवं रुपाकंन संजय कुलश्रेष्ठ, मुख्य अभियंता स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर के. के. प्रभाकर, मुख्य अभियंता (मेंटेनेंस एन्ड इंस्पेक्शन) आर. एस. बघेल, मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल मेहरोत्रा एवं मुख्य अभियंता (आरओसी) एम. के. नुनारिया उपस्थित थे। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत ओझा ने दी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in