vaccine-is-sanjeevani-booti-to-prevent-corona-epidemic-cm-shivraj
vaccine-is-sanjeevani-booti-to-prevent-corona-epidemic-cm-shivraj

कोरोना महामारी से बचाव की वैक्सीन ही संजीवनी बूटी है : सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री ने ग्राम पीपलानी और सिराली में टीकाकरण केंद्र देखा और ग्रामीणों से की टीका लगवाने की अपील सीहोर, 21 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज जनपद के ग्राम पीपलानी और सिराली में कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत चल रहे टीकाकरण की गतिविधियां देखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड का टीका ही कोरोना महामारी से बचाव की संजीवनी बूटी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के पहले ही दिन प्रदेश में 10 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। सीहोर जिले में लक्ष्य से अधिक 46264 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के इस महाअभियान को सभी ने सफल बनाने में सहयोग दिया है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों को उन्होंने बधाई दी । उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और यह कोरोना संक्रमण को शरीर के अंदर ही खत्म कर देती है। इसलिए झूठी अफवाह और भ्रांतियों पर ध्यान न देकर कोविड का टीका लगवाएं और सुरक्षित रहें। वैक्सीन सुरक्षा कवच है। इसे आप भी लगवायें और दूसरों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम तीसरी लहर को आने ही न दें इसके लिए कोविड का टीका, 2 गज की दूरी, मास्क और कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाएं। फिर भी तीसरी लहर से प्रदेशवासियों को बचाने के लिये टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी अस्पतालों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नि:शुल्क वैक्सीनेशन की जो व्यवस्था की है, उससे न केवल मध्यप्रदेश, बल्कि पूरा राष्ट्र कोरोना संक्रमण से बच सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिये जन-भागीदारी के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। उन्होंने इस महाअभियान में जन-भागीदारी में जुड़े़ सभी वर्गों के प्रति आभार माना है, जिनके सहयोग से टीकाकरण महाअभियान सफल हो रहा है। पिपलानी पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामवासी पर्वत सिंह उइके को अपने सामने कोविड का टीका लगवाया। मुख्यमंत्री द्वारा कुमारी मोनिका उइके और बबलू सल्लाम को वैक्सीनेशन लगाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर ग्राम पिपलानी और सिराली में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in