Vaccine for all of us: Prof. KG Suresh
Vaccine for all of us: Prof. KG Suresh

वैक्सीन हम सबके लिए जीवनदायिनी : प्रो. केजी सुरेश

भोपाल, 15 जनवरी (हि.स.)। आजकल कोविड वैक्सीन को लेकर बहुत भ्रम फैलाया जा रहा है। ऐसे समय में पत्रकारिता के विद्यार्थी होने के नाते आपकी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है कि पाठकों तक सही सूचना पहुंचे, क्योंकि वैक्सीन हम सबके लिए जीवनदायिनी है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और यूनिसेफ के द्वारा शुक्रवार को आयोजित ‘जन-स्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता’ विषय पर आधारित विद्यार्थियों की कार्यशाला में ये विचार कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने व्यक्त किए। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जोशी, संजय देव एवं संजय अभिज्ञान ने विद्यार्थियों का प्रबोधन किया। कुलपति प्रो. सुरेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्कशॉप जन स्वास्थ्य पत्रकारिता को लेकर ही की जा रही है और इसमें आपका योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। कोविड वैक्सीन के रोल आउट के दौरान कार्यक्रम चलते रहने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये बहुत व्यापक अभियान है। प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय का काम सिर्फ सीखना-सिखाना ही नहीं, बल्कि थिंक-टैंक का भी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यदि जीवन को पटरी पर लाना है तो यह वैक्सीन सभी के लिए बहुत आवश्यक है। भ्रम एवं संशय फैलाने वाली रिपोर्टिंग की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की नकारात्मक रिपोर्टिंग पोलियो के टीके के दौरान भी की गई थी, लेकिन स्वास्थ्य पत्रकारिता करते समय हमें तथ्य आधारित रिपोर्टिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का काम सिर्फ सूचना देना, शिक्षित करना ही नहीं है, बल्कि लोगों को जागरुक करना भी है। सामाजिक सरोकार हमारा विशेष दायित्व है जिसे हमें पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए। स्वास्थ्य पत्रकारिता के दौरान फेक कन्टेंट में ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह देते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि क्या नहीं लिखना चाहिए, क्या नहीं छापना चाहिए आज के समय इस पर ध्यान देने की विशेष जरूरत है। कुलपति प्रो. सुरेश ने विद्यार्थियों को बताया कि अगले चरण में इसी माह फोटोग्राफर्स एवं पत्रकारों के लिए भी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार संजय अभिज्ञान ने कहा कि स्वास्थ्य पत्रकारिता करते समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम पाठक को सूचित करने की बजाय कहीं संशय में तो नहीं डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार को यह सोचना चाहिए कि वह मृत्यु के पक्ष में कलम उठा रहा है या जीवन के पक्ष में। अभिज्ञान ने विद्यार्थियों को जीवन के पक्ष में लिखने की सलाह दी। वरिष्ठ पत्रकार संजय देव ने कहा कि स्वास्थ्य पत्रकारिता चुनौती पूर्ण पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पत्रकारिता की गंभीरता बहुत व्यापक है। उन्होंने कहा कि हेल्थ रिपोर्टिंग न केवल जीवन को बेहतर करती है, बल्कि हमारी संवेदनाओं को समझने में भी मदद करती है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जोशी ने स्वास्थ्य पत्रकारिता को बड़ा विषय बताया। उन्होंने कहा कि इस विषय को कम महत्व दिया जाता है लेकिन यह अपने-आपमें बहुत बड़ा विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वास्थ्य पत्रकारिता करते समय सावधानी रखने की सलाह दी। जोशी ने कहा कि कुछ भी लिखते समय खबर की सत्यता, सच्चाई का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in