vaccine-centers-will-be-closed-for-three-days-due-to-non-fulfillment-of-vaccine-in-ashoknagar
vaccine-centers-will-be-closed-for-three-days-due-to-non-fulfillment-of-vaccine-in-ashoknagar

अशोकनगर में वैक्सीन की पूर्ति न होने से तीन दिन बंद रहेंगे वैक्सीन केन्द्र

अशोकनगर, 08 अप्रैल(हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात लगातार बढ़ रही है, इस बीच यहां गुरुवार को वैक्सीनेशन कार्य में वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण रुकावट आ गई है, जिससे कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोग भटकते हुए नजर आए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जसराम त्रिवेदिया ने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोग जागरूकता से वैक्सीन केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। जिले में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 101 केन्द्रों पर लगातार लोग पहुंच रहे हैं, वैक्सीन केन्द्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की बढ़ती तादात के चलते वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण वैक्सीनेशन कार्य में रुकावट आई है। उनका कहना है कि वैक्सीन आने पर आगामी सोमवार से सभी केन्द्रों पर वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया जाएगा। डॉ. त्रिवेदिया ने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 32 हजार लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है, जिनमें 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 45 वर्ष से ऊपर आयु के 31393 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है, जबकि 60 साल से ऊपर आयु वाले 41 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक कुल 72,393 वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वहीं उनका कहना था कि जिले में अभी केवल शासकीय 101 केन्द्रों पर ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है, वैक्सीन की पूर्ति न होने के कारण फिलहाल निजी अस्पताल में अभी वैक्सीनेशन केन्द्र नहीं खोले गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in