vaccination-in-ujjain
vaccination-in-ujjain

उज्जैन में टीकाकरण की व्यवस्था गड़बड़ाई

-कहीं टीका नहीं पहुंचा तो कहीं टीका लगानेवाला स्टॉफ उज्जैन,03 अप्रेल (हि.स.)। शहर में कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था लगातार तीसरे दिन गड़बड़ रही। हालात यह रहे कि कहीं टीके नहीं पहुंचे तो कहीं स्टॉफ नहीं पहुंचा। इस स्थिति के बीच लोग गर्मी में टीका लगवाने के लिए परेशान होते रहे। उल्लेखनीय है कि शहर में एक अप्रैल से 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए 54 वार्डों में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है। लगातार तीसरे दिन हालात यह रहे कि इन केंद्रों पर या तो टीके नहीं पहुंचे या फिर टीका पहुंच गया तो पंजीयन से लेकर टीका लगानेवाला स्टॉफ नहीं पहुंचा। यह हालात तब रहे जब शुक्रवार को कलेक्टर ने कुछ केंद्रों का निरीक्षण करके सीधी कार्रवाई की और कुछ स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित भी किया। यह भी है एक कारण कुछ केंद्रों पर टीकाकरण का पूरा स्टॉफ और टीके थे लेकिन पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा था।धीमी गति से चल रहे पोर्टल के कारण टीका लगवानेवालों की लम्बी कतार लगी रही। हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वैल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in