vaccination-campaign-crowd-gathered-at-the-centers-on-the-first-day
vaccination-campaign-crowd-gathered-at-the-centers-on-the-first-day

टीकाकरण महाअभियानः पहले दिन केन्द्रों पर उमड़ी भीड़

मंदसौर, 21 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी की पूरी तरह से रोकथाम और नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए मंदसौर में भी सोमवार से वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू किया गया। जिला अस्पताल में सुबह 10 बजे प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर मनोज पुष्प, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चैधरी द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंदसौर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक बनाऐ गये वैक्सीनेशन सेंटरों पर त्यौहार जैसी तैयारी की गई। सभी केन्द्रों को सजाया गया था। सभी केन्द्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली। शहर में 11 समेत पूरे जिले भर में 89 केन्द्र बनाऐ गये है। प्रत्येक केन्द्र पर 200 से 500 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यह अभियान 30 जनू तक चलेगा मंगलवार और शुक्रवार को टीका नहीं लगेगा इस तरह सात दिनों में करीब 70 हजार लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखा गया है। कमिश्नर संदीप यादव पहुँचे मंदसौर वैक्सीनेशन महाभियान को लेकर प्रशासन ने सेंटरों पर खासी तैयारियां की थी। जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने भी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा संभागायुक्त संदीप यादव अंजुमन कमेटी द्वारा तैयार वैक्सीनेशन सेंटर पर भी पहुंचे और जायजा लिया। इसके अलवा श्री यादव संजय गांधी उद्यान में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र में निर्मित किए जा रहे युवराज क्लब में लॉन टेनिस कोर्ट एवं बैडमिंटन कोर्ट का भी अवलोकन किया। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे मप्र में दस लाख टीके लगाने का लक्ष्य है। सेंटरों पर बारिश के बाद भी लोगों की भीड़ टीकाकरण के लिए पहुंच रही है। इसी से लोगों की जागरुकता और उत्साह का पता चलता है। मंदसौर में वैक्सीनेशन का काम सिस्टमेटिक ढंग से चल रहा है। इसके लिए प्रशासन बधाई का पात्र है। कोरोना की तीसरी लहर के बारे में यादव ने कहा कि तीसरी लहर कभी भी आए, प्रशासन उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in