usaid-ghat-bridge-to-be-built-at-a-cost-of-90-crores-union-minister-tomar
usaid-ghat-bridge-to-be-built-at-a-cost-of-90-crores-union-minister-tomar

90 करोड़ की लागत से बनेगा उसैद घाट का पुल : केन्द्रीय मंत्री तोमर

- अंबाह-पोरसा एवं पिनाहट बाह क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह पुल मुरैना, 28 फरवरी (हि.स.)। चंबल नदी के उसैद घाट पर 700 मीटर लंबे, 12 मीटर चौड़े और 90 करोड़ रूपये की लागत से पुल निर्माण का काम 3 वर्षो में पूर्ण होगा। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चंबल किनारे उसैद घाट पर संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच आवागमन का अवरोध अब समाप्त हो जाएगा, क्योंकि उसैदघाट पुल की मांग बहुत समय से चली आ रही थी। पुल के बनने से आपसी रिस्तेदारियां बनेंगी और व्यापार करना भी सुविधा जनक होगा। इस कार्य में कई कारणों से विलंब हुआ, लेकिन अब शुभ घड़ी आ गई है। क्योंकि काम सगुन से शुरू ना हो तो बाधाएं बहुत आती है। इस अवसर पर अम्बाह विधायक कमेलश जाटव, उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, बंशीलाल आदि मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि उसैदघाट पुल की लंबाई 700 मीटर, चौड़ाई 12 मीटर और पुल की ऊंचाई 25 मीटर रहेगी। जबकि फाउडेंशन की गहराई 49 मीटर की रहेगी। नदी में जल स्तर बढऩे से पुल की ऊंचाई अधिक रहे। इसके लिये आवश्यक बिन्दुओं पर ध्यान रखते हुये उच्च स्तरीय निर्माण किया जायेगा। यह पुल तीन साल में गुजरात सोना बिल्डर्स द्वारा बनाकर तैयार किया जायेगा। कार्यक्रम में मंत्री श्री तोमर ने अपने बचपन की स्मृतियों का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं अपने परिजनों के साथ पिनाहट बाजार जाता था तब से ही पिनाहट के इस चंबल घाट पर पुल की जरूरत महसूस होती थी और अब जब मैं राजनीतिक स्थिति में आया कुछ प्रयास इस दिशा में किए विभिन्न विभागों से इसकी जानकारी ली तो पता चला कि 2 प्रांतों के बीच एनओसी का मिलना बाधा उत्पन्न हो रही थी। नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह के विशेष प्रयासों का भी जिक्र किया और कहा कि इस तरफ से हम प्रयास कर रहे थे तो उधर उत्तर प्रदेश से इनके द्वारा प्रयास किये जा रह़े थे । केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर ने जिले वासियों को उन्नत कृषि से जुडऩे का आवाहन करते हुए कहा कि परंपरागत कृषि की दृष्टि से यह जिला संपन्न है, लेकिन इसको और संपन्न बनाया जा सकता है। उन्नत कृषि और फूड प्रोसेसिंग का लाभ मुरैना जिले को भरपूर मिले, इसके लिए हमने जिला प्रशासन से बात की है और हमारे जिले के किसान और जिला प्रशासन मिलकर इसका भरपूर लाभ लें। उन्नत कृषि की प्रक्रिया को समझने के लिए जिले में कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज उन्नत कृषि को समझने वाले अनेक युवा लाखों की नौकरी छोड़कर खेती की ओर बढ़ रहे है, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार खाद बीज जैविक खाद और आर्थिक मदद कर रही है। हमें यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि हमारी खेती देश के विकास में अग्रणी भूमिका अदा करती है और करेगी, लेकिन मैं अपने जिले वासियों का आवाहन करता हूं कि वह उन्नत खेती की ओर बढ़े खेती को लाभ प्रद बनाने की दिशा में प्रशिक्षण प्राप्त कर और तेजी से कार्य करें। उन्नत खेती का लाभ छोटे किसानों को मिलेगा शासन की अधिकांश योजनाएं छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पाती और ऐसी छोटे किसानों की संख्या 86 प्रतिशत से भी अधिक है। हम इन सभी किसानों को नवीन तकनीकी से जोडऩे गांव-गांव में प्रोसेसिंग पैकिंग और कृषि उत्पाद संगठन के माध्यम से जागरूक करने का काम करेंगे। स्मार्ट ब्लॉक बनेगा पोरसा: केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 20 ब्लॉक स्मार्ट ब्लॉक बनाए जा रहे हैं उनमें पोरसा ब्लॉक का नाम भी शामिल है। इसके लिए विभिन्न योजनाएं हैं जिनको किसानों तक पहुंचाया जाएगा। स्मार्ट ब्लॉक बनने से छोटे किसान लाभ उठा सकेेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नामांतरण ना होने की समस्या उनके संज्ञान में आई है, इसके लिए उन्होंने जिलाधीश से बात की है कि किसी भी व्यक्ति को नामांतरण में परेशानी नहीं आनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in