updates--raid-of-lokayukta-at-co-operative-society-manager39s-house-in-mandsaur
updates--raid-of-lokayukta-at-co-operative-society-manager39s-house-in-mandsaur

अपडेट.. मंदसौर में सहकारी समिति प्रबंधक के घर लोकायुक्त का छापा

- तीन लाख नकदी समेत करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद मंदसौर, 27 फरवरी (हि.स.)। वित्तीय अनियमितताएं कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शनिवार सुबह मंदसौर जिले के ग्राम लदुसा में धुंधडक़ा सहकारी समिति के प्रबंधक नंदकिशोर के घर छामापार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को समिति प्रबंध के घर से तीन लाख रुपये की नकदी और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल, लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक, उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में 10 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम पुलिस बल के साथ शनिवार सुबह छह बजे ग्राम लदुसा निवासी धुंधडक़ा सहकारी समिति प्रबंधक नन्द किशोर धाकड़ के घर पहुंची और छापामार कार्रवाई शुरू की। घर के बाहर पुलिस बल तैनात है और न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही कोई घर से बाहर आ रहा है। जानकारी मिली है कि टीम को समिति प्रबंधक धाकड़ के घर से तीन लाख रुपये की नकदी, दो मंजिला आलीशान बंगला, 25 बीघा जमीन के दस्तावेज के अलावा 2 ट्रैक्टर, एक कार, चार बाइक समेत लाखों रुपये के जेवरात मिले हैं। इसके अलावा 10 बैंक खातों की जानकारी भी मिली है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। प्रबंधक का वेतन महज 20 हजार रुपये है और इतनी संपत्ति कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in