updates--a-huge-fire-broke-out-in-the-wooden-lock-garage-also-came-in-the-grip
updates--a-huge-fire-broke-out-in-the-wooden-lock-garage-also-came-in-the-grip

अपडेट.. लकड़ी की टाल में लगी भीषण आग, गैराज भी आया चपेट में

पांच कारें जली, लाखों रुपये का नुकसान, दो लाख लीटर पानी डालकर पाया काबू इंदौर, 13 फरवरी (हि.स.)। शहर के भमौरी इलाके में स्थित एक लकड़ी की टाल में शुक्रवार देर रात आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने भीषण हो गई और पूरी टाल को अपनी चपेट में ले लिया, वहीं पास ही स्थित एक गैराज भी आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद लगभग दो लाख लीटर पानी का उपयोग आग पर शनिवार सुबह तक पूरी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक टाल में रखी मशीनें, लकडिय़ां और गैराज में खड़ी पांच कारें जलकर राख हो गईं। इस आगजनी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी थी, इसका पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के अनुसार शुक्रवार रात करीब दो बजे सूचना मिली थी कि भमौरी पुल के पास लकड़ी की एक टाल और गोदाम में आग लग गई है। सूचना के बाद तत्काल दमकलकर्मियों की टीम फायर फाइटर वाहनों के साथ मौके पर पहुंची, तब तक आग की चपेट में पूरी टाल आ गई थी और इस आग ने पास ही एक कार के सर्विस सेंटर को भी चपेट में ले लिया। गैराज में आग लगने से यहां पर खड़ी पांच कारें धू-धू कर जलने लगी। मौके पर पहुंचकर टीम ने आग को काबू में करने की कोशिश शुरू की। काफी जद्दोजहद के बाद करीब 5 से 6 टैंकरों के जरिए करीब दो लाख लीटर पानी का उपयोग कर आग को काबू में किया गया। प्रारम्भिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी। हालांकि, पुलिस मामले में जांच कर रही है। आगजनी की घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। बताया गया है कि उक्त लकड़ी की टाल घनश्याम पुत्र मदनलाल पाल की है। आग से यहां रखी मशीनें और लाखों रुपये की लकड़ी जल गई। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि किन कारणों से आग लगी थी। इब्राहिम ऑटो गैराज के मालिक अनीस उर्फ अन्नू खान ने बताया कि देर रात थाने से फोन आया था कि आपकी शॉप में आग लग गई है। जल्दी से मौके पर पहुंचिए। यहां पर हम चार पहिया वाहनों की सर्विसिंग करते हैं। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। सर्विसिंग के लिए आई 5 गाडिय़ां पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई हैं। पास में लकड़ी का टाल है, वहीं से आग गैरेज तक पहुंची है। सूचना के बाद सभी दुकानदार मौके पर पहुंचे और अपना-अपना सामान समेटने लगे थे। आग में कुल कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / घनश्याम / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in