update-youth-caught-with-brown-sugar-died-in-suspicious-circumstances-at-narcotics-police-station
update-youth-caught-with-brown-sugar-died-in-suspicious-circumstances-at-narcotics-police-station

अपडेट: ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाए युवक की नारकोटिक्स थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

03/04/2021 मौत के बाद परिजनों ने किया जिला अस्पताल में हंगामा, एसआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित मंदसौर 03 अप्रैल (हि.स.)। मंदसौर नार्कोटिक्स विंग ने शुक्रवार की रात को ब्राउन शुगर तस्कर को पकड़ने की कार्यवाही की थी। इस दौरान टीम ने 90 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सोहेल पिता हमीद 21 वर्ष को गिरफ्तार किया था। युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम युवक को थाने लेकर आई, लेकिन शनिवार की सुबह पुलिस कस्टड़ी में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मंदसौर नार्कोटिक्स विंग सवालों के घेरे में आ गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने भी विंग की टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक सोहैल के भाई ने आरोप लगाया कि रात को विंग के किसी अधिकारी से बात हुई थी जिसमे 50 लाख रुपये लेकर सोहेल हो छोड़ने की बात कही थी। परन्तु पैसों का इंतजाम नही हो पाया और पुलिस की पिटाई से यह घटना घटित हो गयी। वहीं जिला अस्पताल में परिजनों का हंगामा बढ़ता देख युवक की मौत की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम और तहसीलदार भी जिला अस्पताल पहुंचे व अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। मन्दसौर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच करने के लिए टीम गठित की गई है। मौत के कारणों का पता जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। मृतक के परिजनों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में मृतक सोहेल की शादी होने वाली थी। लेकिन सोहेल की मौत के बाद शादी की शहनाईयों वाले घर में मातम पसर गया है। मृतक के परिजनों ओर रिश्तेदारों की मांग है कि राजमल दायमा ओर अन्य पुलिसकर्मियों पर धारा 302 का मुकदमा दर्ज हो। परिजन सुबह से शाम 4 बजे तक हंगामा करते रहे जिसके बाद प्रशासन के 2 दिन में कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद परिजन माने। इस दौरान पूरे जिले से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था एवं पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। तत्काल किया निलंबित सहायक पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स पुलिस मुख्यालय भोपाल ने इस मामले में एसआई राजमल दायमा, प्र आ पीरुलाल सोनी, आरक्षक प्रशांत कैथवास, आरक्षक कमल पटेल और आरक्षक दिनेश परमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में न्यायायिक जांच और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक के लिए सभी पुलिसकर्मीयों को इंदौर मुख्यालय पर अटैच किया गया है। कांग्रेस नेता ने की सभी प्रकरणों की समीक्षा की मांग मंदसौर-नीमच नारकोटिक्स विभाग द्वारा बनाए जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी के सभी प्रकरणों की निष्पक्ष जांच की जाए तो भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े के कई और बड़े मामले सामने आएंगे। यह मांग शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर की है। डॉ तोमर ने बताया कि सोहेल वाले मामले में जिस तरीके से उसके परिजनों से रिश्वत मांगी गई व रिश्वत न मिलने पर उस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना नारकोटिक्स विभाग की कार्यप्रणाली पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। डॉ तोमर ने कहा कि लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से इस प्रकार की खबरें आती रही हैं कि नारकोटिक्स द्वारा कई जगह फर्जी तरीके से पहले प्रकरण बनाए जाते हैं उसके बाद कई लोगों के नाम जोड़कर उनसे अवैध वसूली की जाती है और मामलों को रफा-दफा भी किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in